कानपुर देहात16जून25*राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्पणा यादव ने जिला कारागार की महिला वैरिक का किया निरीक्षण
*सोमवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्पणा यादव ने जिला कारागार कानपुर देहात की महिला वैरिक का किया निरीक्षण*,,,, *निरीक्षण के दौरान राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने महिला बन्दियों से सीधा संवाद स्थापित करके उन्हें रोजगार परक जीवन जीने एवं देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा मन की बात शीर्षक के तहत दिए जाने वाले संदेशों को सुनने के लिए किया प्रोत्साहित*,,,, *राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों को दिए उपहार में टॉफी तथा हैंपर, एवं महिला बंदियों को भी वितरित किए फल*,,, *कारागार परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर, एवं अन्य प्रशासनिक तथा अनुशासनात्मक व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला कारागार के अधीक्षक धीरज कुमार, जेलर डॉक्टर विजय कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर डॉक्टर राजेश कुमार एवं इजहार अहमद के अलावा जिला कारागार के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार की बेहतरीन कार्य प्रणाली की जमकर की प्रशंसा*,,, *एवं जिला कारागार की अन्य समस्त व्यवस्थाओं पर जातया संतोष, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्पणा यादव ने इस दौरान जिला कारागार की महिला बंदियों के द्वारा निर्मित किए गए आकर्षक बैगो, एवं बच्चों के आकर्षण खिलौने देखकर के बेहद खुशी का किया गया इजहार*
More Stories
कानपुर नगर15अगस्त2025*79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अयोध्या16अगस्त25*एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी की प्रेसवार्ता, पूराकलंदर पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।