पूर्णिया बिहार13जून25* त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के एक आरोपी को एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक चैनल
मोहम्मद सैफुद्दीन, पिता स्व० पेस्कार अली, साकिन भरेली थाना जलालगढ़ जिला पूर्णियाँ की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में वादी मो० सलीम, पिता स्व० पेस्कार अली, साकिन भरेली थाना जलालगढ़ जिला पूर्णियाँ के लिखित आवेदन के आधार पर जलालगढ़ थाना के द्वारा काण्ड सं० 117/25 दिनांक 12.06.2525 अंकित करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जलालगढ़ थाना के द्वारा त्वरित करते हुए हत्या काण्ड के एक अभियुक्त जैनुल हक, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व० मैसर उर्फ मिसर अली, सा० भरेली, वार्ड नं0 13, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तारीः-
1. जैनुल हक, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व० मैसर उर्फ मिसर अली, सा० भरेली, वार्ड नं0 13, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ।
बरामदगीः-
1. देशी ऑटोमेटिक पिस्टल- 01
2. जिंदा कारतूस – 03
3. बुलेट- 01 (मृतक के शरीर से)
छापामारी दल :-
1. पु०अ०नि० ब्रजेश कुमार, जलालगढ़ थाना।
2. सशस्त्र बल , जलालगढ़ थाना। , जलालगढ़ थाना ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।