पूर्णिया बिहार 13 जून 25* 80.020 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना दिवा गश्ती पदाधिकारी को सूचना मिली कि एक मोटरसाईकिल से विदेशी शराब की खेप दालकोला से डगरूआ आनेवाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल के द्वारा डगरूआ थाना के सामने वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में बायसी की ओर से आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार को वाहन जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाईकिल चालक पुलिस को देखकर तेजी से मोटरसाईकिल लेकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद इस्लाम, उम्र 22 वर्ष, पिता मोहम्मद शमीम, साकिन कसबा, वार्ड नं0 11, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति पास से एक मोबाईल एवं मोटरसाईकिल से अगरबत्ती के पैकेट के नीचे छिपाकर रखा हुआ कुल 80.020 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, मोबाईल, मोटरसाईकिल एवं अगरबत्ती को जप्त करते हुए अभियुक्त मो० इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
है। पुलिस पदाधिकारी/कार्मिकों की री/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही इस संपूर्ण कार्रवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।