हरिद्वार12जून25*भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
हरिद्वार से कैमरामैन सन्तोष सिंह के साथ दिनेश सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
1. सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर शहीद किसानों की याद में किसान आंदोलन के स्मारक निर्माण के लिए हरियाणा व दिल्ली सरकार जगह दे ।
2. किसान आंदोलन के शहीद किसानों के परिवार को जिन्हें मुआवजा नहीं मिला उन्हें मुआवजा दिया जाए और सभी शहीद किसानों के परिवारों में से एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ।
3. देश में जेनेटिक्ली मोडिफाइड ( GM)बीजों पर रोक लगाई जाए ।
4. देश में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री और उनके मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए नदी नालों ड्रेनो को प्रदूषण मुक्त करते हुए जरूर अनुरूप इनका विस्तार किया जाए
5. 9 दिसंबर 2021 को भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा जो लेटर जारी किया गया उसके बिंदु नंबर चार में बिजली बिल में किसान पर असर डालने वाले प्रावधानों पर पहले सभी स्टेक होल्डर,संयुक्त किसान मोर्चा से चर्चा होगी। मोर्चा से चर्चा होने के बाद ही बिल संसद में पेश किया जाएगा ।लेकिन ऐसा नहीं किया गया सरकार द्वारा ।
6 बिंदु नंबर 5 में जहां तक प्राणी के मुकदमे का सवाल है भारत सरकार ने जो कानून पारित किया है उसकी धारा 14 एवं 15 में क्रिमिनल लाईबिलिटी से किसान को मुक्ति दी है ।लेकिन अभी भी पराली के नाम पर किसानों के ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। यहां भी सरकार अपने वादे से वायदा खिलाफी कर चुकी है। जिसका किसान विरोध करते हैं ।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …