मथुरा11जून 2025**टाइटल*पुलिस पेन्सनर बोर्ड ने जिला अधिकारी को कॉरिडोर के समर्थन में दिया ज्ञापन*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
*मथुरा वृन्दावन स्थित श्री बाके बिहारी मंदिर कारीडोर निर्माण हेतु। जनपद मथुरा के हम सभी सेवा निश्न पुलिस कर्मी पूरे जोर से समर्थन करते हैं। कारीडोर बनने के बाद बांके बिहारी मन्दिर पर दर्शन हेतु देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मन्दिर में दर्शन करने में कोई असुविधा नहीं होगी । तथा अप्रिय घटनाओं के परित होने का सामना शून्य हो जाएगा। सुगमता से दर्शन भी कर सकेंगें । श्री बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण हेतु हम सभी सेवा निश्न पुलिस कर्मी पूर्ण रूप से हम समर्थन करते हैं।
अचल सिंह अध्यक्ष पुलिस पेंशनर
यतेंद्र सिंह यादव
महेश चंद्र
नवल सिंह
सतेंद्र कुमार यादव
बाके लाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
देवरिया26जुलाई25*संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
मथुरा26जुलाई25*इवेंट ऑर्गनाइज़र का संदेश प्रतिभा को पहचान दो मंच हम देंगे*
महोबा26जुलाई25*कारगिल दिवस पर भाजपाइयों ने याद किया बलिदानियों का त्याग,शहीदों के स्मारकों पर किया नमन