रोहतास11जून25*🌅🔥भीषण गर्मी से झुलस रहा डेहरी सासाराम रोहतास,43 डिग्री पहुंचा पारा 🌡️*
*शहर में तपती दोपहरी अब सुबह 9 बजे से ही शुरू हो रही है। सूरज की किरणें मानो अंगारे बरसा रही हों, और गर्म हवाएं लोगों का जीना मुहाल कर रही हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।*
*👉🌿💧पेयजल संकट ने बढ़ाई परेशानी*
*👉सोन नदी- नहर- से बहुत गहरी डीप से बालू निकासी होने के कारण बहुत सी जगहों पर सड़कों व,घरों में लगे हैंड पंप की पानी का लेयर भाग गया है जिस वजह से हैंडपंप मे पानी आना भी बंद हो गया है। ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों व,गरीब घरों के लोगों को पानी कहां से मिलेगा ??*
👉 *गर्मी के साथ-साथ बिजली पेयजल संकट ने हालात को और गंभीर बना दिया है। इंसान ही नहीं,पशु-पक्षी भी प्यास से बेहाल हैं। सूखे सोन-नदी-नहर नल,खाली टंकी बंद कलर व,पंखे और तपती ज़मीन–शहर का हर कोना प्यासी और तपती दिखाई दे रही है।*
*👉🌧️ मॉनसून ही बनेगा उम्मीद की किरण*
*मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी कम से कम 2 से 3 सप्ताह और इंतज़ार करना होगा। उसके बाद ही मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है। तब जाकर लोगों को इस तपिश से कुछ राहत मिल सकती है।*
*👉📢 आप सभी समस्त नागरिकों से अपील है कि ज़रूरत से ज़्यादा बाहर न निकलें, पानी का संरक्षण करें और पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करें।*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।