दिल्ली11जून25*रेलवे में ऐतिहासिक बदलाव: अब 24 घंटे पहले जारी होगा वेटिंग लिस्ट चार्ट*
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए वेटिंग‑लिस्ट चार्ट तैयार करने के समय में ऐतिहासिक बदलाव किया है। अब तक जहां अंतिम चार्ट ट्रेन प्रस्थान से 4 घंटे पहले तक तैयार होता था, वहीं अब यह चार्ट 24 घंटे पहले ही जारी कर दिया जाएगा। यह नई व्यवस्था 6 जून 2025 से बीकानेर डिवीजन में एक ट्रैक पर प्रयोगात्मक रूप से लागू की गई है, जिसकी प्रारंभिक प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है।
इस बदलाव से यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा योजनाएं बनाने में सुविधा मिलेगी, वहीं रेलवे को अतिरिक्त कोच या क्लोन ट्रेन जैसे आवश्यक संचालन निर्णय लेने का समय भी मिलेगा। इस व्यवस्था से टिकट कैंसिलेशन व नो-शो की जानकारी समय पर प्राप्त कर सीट आवंटन को बेहतर बनाया जा सकेगा। सफल ट्रायल के बाद इसे पूरे देश के वेटिंग‑लिस्ट वाले रूट्स पर लागू किया जाएगा।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*