बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
सोनभद्र: 9 जून 25 *अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों से जनजीवन को खतरा*
सोनभद्र*आज पुनः सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभा सूर्या सिंह द्वारा सोनभद्र जिले के अतिगंभीर समस्याओं को लेकर मुखर हुई। इनका कहना है कि अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों के कारण आम जनमानस लगातार प्रभावित हो रही है। इसी मामले में लगातार उठाये जा रहे सवाल जिसमे चाहे वो पर्यावरण प्रदूषण का हो,अनियमित तरीक़े से अवैध खनन का हो या ओवर लोडिंग वाहनो के परिवहन का हो या निजी कंपनियों के अतिक्रमण का हो एवम् ओवर लोडिंग वाहनो के कारण मारकुण्डी घाटी के भूस्खलन का हो इन सभी मामलो को गंभीरता से उठाते हुए एवं पत्र के माध्यम से और आर टी आई के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा कर तात्कालिक कारवाही की माँग उठाई जा रही है । इनका ये भी कहना है कि जनहित को देखते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए, जिससे आम जनता सुकून से जीवन यापन कर सके।
More Stories
मथुरा19जुलाई2025* एक अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के किया गिरफ्तार
मथुरा 19 जुलाई 25 मध्य प्रदेश से वैष्णो देवी के लिए साइकिल द्वारा जा रहे हैं देवी मां के भक्त
मथुरा 19 जुलाई 25 बुलंदशहर का एक भक्त पटेया दंडोति लगाते हुए हुए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन का पृन किया