बीजापुर7जून25*छत्तीसगढ़ में 10 माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादी नेता बंदी प्रकाश, राष्ट्रीय पार्क सचिव दिलीप, मद्देदू क्षेत्र सचिव सीटू, जिला कमेटी सदस्य रमन्ना, मुन्ना, सुनीता, महेश और दस अन्य माओवादी नेता छत्तीसगढ़ पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें अभी अदालत में पेश नहीं किया गया है, एनकाउंटर के नाम पर उनकी हत्या की जा सकती है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला के इंद्रावती राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के एक गांव में माओवादी पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य सुधाकर, तेलंगाना राज्य कमेटी सदस्य मैलारापु Adelu, भास्कर, बंदी प्रकाश राष्ट्रीय पार्क सचिव दिलीप, मद्देदू क्षेत्र सचिव सीटू, जिला कमेटी सदस्य रमन्ना, मुन्ना सुनीता, महेश और दस अन्य माओवादी नेता पुलिस द्वारा कल गिरफ्तार किए गए, सुधाकर की एनकाउंटर के नाम पर हत्या कर दी गई। एडेलू भास्कर की भी कल शाम फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी गई। बंदी प्रकाश और अन्य माओवादी नेता की भी हिरासत में एनकाउंटर के नाम पर हत्या की जा सकती है। नागरिक अधिकार कमेटी तेलंगाना ने उन्हें अदालत में पेश करने की मांग उठाई है। मारे गए माओवादी नेता जिंदा पकड़े गए थे उनकी हत्या असंवैधानिक है और गैरकानूनी है। तेलंगाना नागरिक अधिकार कमेटी मांग करती है कि केंद्र सरकार भी युद्धविराम की घोषणा माओवादियों की तरह करे और शांति वार्ता की शुरुआत करे। तेलंगाना नागरिक अधिकार संगठन के प्रोफेसर गद्दम लक्ष्मण, तेलंगाना नागरिक अधिकार संगठन के महासचिव एन नारायण राव ने हैदराबाद से विज्ञप्ति जारी की है। योगेन्द्र यादव
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*