कानपुर देहात 6 जून 2025*विकसित कृषि संकल्प अभियान विकासखण्ड संदलपुर के 9 ग्रामों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक रामबचन राम द्वारा अवगत कराया गया है कि विकसित कृषि संकल्प अभियान विकासखण्ड संदलपुर के 9 ग्रामों क्रमशः जलालपुर, फरीदपुर निटर्रा , हरपुरा , फिरोजपुर , अगवाही, ररौनख, हिसावन, दनियापुर और बहेरा में वैज्ञानिकों की गठित 3 टीमों द्वारा 03-03 ग्रामों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये। गठित टीम में कृषि विज्ञान केन्द्र दलीप नगर के वैज्ञानिक डा० खलील खान, डा० राजेश राय, डा० अरुण कुमार एवं भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर के वैज्ञानिक डा० बी0 मंडल , डा० कल्पना तिवारी , डा० शैलेश त्रिपाठी, डा० नीतू कुशवाहा , डा0 सी.पी. नाथ, डा० जितेन्द्र कुमार , डा0 काली कृष्णा हाजरा तथा क्षेत्रीय कर्मचारी-कृषि/समावेशी विभाग एवं नामित प्रगतिशील शामिल हैं। किसानों को खरीफ फसलों से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी, शासन द्वारा कृषक हित में संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। तथा कृषकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया। उप कृषि निदेशक कानपुर देहात राम बचन राम ने शासन द्वारा कृषक हित में संचालित समस्त योजनाओं /कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में एचडीएफसी ईगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि के0के0 तिवारी द्वारा कृषकों को अपने-अपने फसलों का बीमा कराने हेतु जानकारी दी गई।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक