लखनऊ6जून25*दहेज़ हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी अरेस्ट।
कलयुगी पति, सास व ससुर को पुलिस ने किया अरेस्ट।
बीते 23 मई प्रिया दीक्षित ने पति व ससुरालीजनों ने परेशान होकर दी थी जान।
दहेज़ की अतिरिक्त मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से मृतिका प्रिया दीक्षित को टॉर्चर करने का लगा आरोप।
मृतिका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया था केस।
उसके बाद से ही सभी आरोपी चल रहे थे फरार।
पुलिस ने फरार चल रहे पति शुभम टंडन, ससुर गिरधर नारायण टंडन, सास गीता टंडन को दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे।
SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली कामयाबी।
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण