*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर6जून25*ईद-उल-अज़हा: सौहार्द बनाए रखें, कुर्बानी के प्रदर्शन और सोशल मीडिया पोस्ट से बचें*
*छुटमलपुर: ईद-उल-अज़हा के पावन अवसर पर मुस्लिम समुदाय से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अतहर ने मुस्लिम भाइयों से अनुरोध किया है कि कुर्बानी को अल्लाह की इबादत का हिस्सा मानें, न कि दिखावे का माध्यम। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुर्बानी का मकसद केवल अल्लाह की रज़ा प्राप्त करना है, न कि प्रदर्शन करना।*
*मोहम्मद अतहर ने विशेष अपील की कि कुर्बानी के दौरान ऐसी कोई हरकत न करें, जिससे अन्य धर्मों की भावनाएं आहत हों। भारत की सांस्कृतिक एकता को बनाए रखने के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि कुर्बानी के गोश्त की खुली नुमाइश से बचा जाए और इससे संबंधित तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न किए जाएं।*
*उन्होंने कहा इस्लाम हमें विनम्रता और मानवता का पाठ पढ़ाता है हमारी छोटी-सी लापरवाही सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकती है।* *उन्होंने सभी नागरिकों से ईद को भाईचारे और प्रेम के साथ मनाने की अपील की। मोहम्मद अतहर ने कहा कि सच्चा धर्म वही है, जो समाज में शांति और एकता को बढ़ावा दे। सभी से संयम और ज़िम्मेदारी के साथ इस पर्व को मनाने का अनुरोध किया गया हैं…*
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–