मथुरा 5 जून 25*थाना माँट पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले एक वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना मांट पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2025 को मुखबिरखास की सूचना पर मु0अ0सं0 105/2025 धारा 137(2)/ धारा 64 बी.एन.एस. व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त *जीशान पुत्र कपिल उर्फ कफील निवासी इमलियान मौहल्ला मिर्जापाङा थाना सादाबाद जनपद हाथरस उम्र करीब 22 वर्ष* को डाँगोली तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
*अभियुक्त का पूरा नाम व पता:-*
जीशान पुत्र कपिल उर्फ कफील निवासी इमलियान मौहल्ला मिर्जापाङा थाना सादाबाद जनपद हाथरस उम्र करीब 22 वर्ष
*अभियुक्त जीशान उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – डांगौली तिराहा के पास , दिनांक 05.06.2025 समय करीब 05.30 बजे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 105/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. व बढ़ोत्तरी धारा 64 बी.एन.एस. व ¾ पोक्सो एक्ट थाना मांट जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त जीशान उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम:-*
1.उ0नि0 श्री विजेन्द्र सिंह
2.है0का0 1500 अवलेश कुमार
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*