रोहतास05जून25*विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है वर्ष 1972 में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र की थी इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महा सभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन चर्चा के बाद शुरू किया गया था लेकिन पांच दशक बाद भी नहीं हुआ बलके सामाजिक/ सरकारी संस्थाओं द्वारा समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसार होते रहे लेकिन जमीनी स्तर पर दिन-व् दिन हरे पेड़ों की कटाई,सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का चलन बढ़ता गया आज स्मार्ट जीवन बनाने में लोग घरों से मार्केट करने चलते हैं लेकिन उनके हाथों में थैला नहीं होता बलके सिंगल यूज्ड प्लास्टिक होता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है सरकारी एवं सामाजिक संस्थाओं को थैला लेकर चलने की जागरूकता अभियान चलाना चाहिए इससे नगर पंचायत, नगर और नगर निगम की कमियां बरसात के दिनों में भी छुप जाएगी और आम जनों को सड़कों गलियों मे चलने में किसी तरह की आसुविधा नहीं होगी नगर परिषद अपने खाते बही में लाखों खर्च करने के बाद भी अपनी सफलता को नहीं देखा पाती है,संवाददाता मोहम्मद इमरान अली
More Stories
मिर्जापुर:31जुलाई 25 *माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर31जुलाई25*वरिष्ठ नागरिकों के लिए मील का पत्थर बनी ‘आयुष्मान वय वंदन योजना’*
सुल्तानपुर31जुलाई25*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,एक की मौत,चार गंभीर घायल।