*सहारनपुर04जून25: डीएम-एसएसपी का स्लॉटर हाउस का किया औचक निरिक्षण, नियम पालन के कड़े निर्देश*
सहारनपुर: जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने गागलहेड़ी स्थित एएलएम यांत्रिक स्लॉटर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए सभी अभिलेखों की गहन जांच की और परिसर का दौरा किया। व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, लेकिन कुछ कमियों को देखते हुए डीएम ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की समीक्षा की और एंट्री पॉइंट की निगरानी को और सुदृढ़ करने के आदेश दिए।
डीएम मनीष बंसल ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए परिसर को और साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी। उन्होंने सभी नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एम.पी. सिंह गौर, एसडीएम सदर सुबोध कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस छापे से स्लॉटर हाउस प्रशासन में हड़कंप मच गया और नियमों के पालन को लेकर सतर्कता बढ़ गई।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*