August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर03जून25*पार्थ राय ने जे ई एडवांस मेल इंडिया रैक 5124 व इ ड्वलू यस रैक 537 लाकर अपना जिले का मान बढाया

गाजीपुर03जून25*पार्थ राय ने जे ई एडवांस मेल इंडिया रैक 5124 व इ ड्वलू यस रैक 537 लाकर अपना जिले का मान बढाया

गाजीपुर03जून25*पार्थ राय ने जे ई एडवांस मेल इंडिया रैक 5124 व इ ड्वलू यस रैक 537 लाकर अपना जिले का मान बढाया
*
गाजीपुर । पुरैना ग्राम ब्लॉक करंडा निवासी नवीन कुमार राय व सुषमा राय के पुत्र पार्थ राय ने जे ई एडवांस में आल इंडिया रैक 5124 व इ ड्वलू यस रैक 537 लाकर अपना, अपने माता-पिता, परिवार, ग्राम व जिला का मान बढाया है। पार्थ राय एक सामान्य परिवार से हैं ।रिजल्ट आने के बाद पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा। यह बनारस सनबीम भगवानपुर में पढ़ते हैं और इन्होंने JEE की तैयारी अपने घर से ही की है
पार्थे शान्त चित्त , खुश मिजाज व मेहनती है।अपनी सफलता का श्रेय ये अपने गुरू जनों, माता-पिता , परिवार व बड़े भाई तुषार राय को देते हैं। पार्थ अपने भाई तुषार राय जो इस समय यस डी ओ बिजनौर है से प्रेरणा लेकर पढ़ाई शुरू की व सफलता पाकर परिवार व समाज के लिए मिसाल बना।