कानपुर देहात31मई25*विकसित कृषि संकल्प अभियान के तीसरे दिन विकास खण्डों में वैज्ञानिकों ने दिया प्रशिक्षण।
*विकसित कृषि संकल्प अभियान के तीसरे दिन विकासखण्ड सरवनखेड़ा के भदेशा, पतरा, नहजूनियां, बिल्टी, कठेठी, मंगटा, कौसम, भगीरथपुर व सूरजपुर में वैज्ञानिकों ने दिया प्रशिक्षण*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक रामबचन राम द्वारा अवगत कराया गया है कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तीसरे दिन विकासखण्ड सरवन खेड़ा के 9 ग्रामों क्रमशः भदेशा, पतरा, नहजूनियां, बिल्टी, कठेठी, मंगटा, कौसम, भगीरथपुर और सूरजपुर में वैज्ञानिकों की गठित 3 टीमों द्वारा 3-3 ग्रामों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। टीम में कृषि गठित विज्ञान केन्द्र दलीप नगर के वैज्ञानिक डा० खलील खान, डा० राजेश राय, डा० अरुण कुमार एवं भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर के वैज्ञानिक डा० उमा शाह, डा० अन्तरा दास, डा० ए० के० श्रीवास्तव, डा० देबज्योंति सेन गुप्ता डा० विजय लक्ष्मी, डा० मीना राठौर, मोहम्मद हसीम तथा क्षेत्रीय कर्मचारी-कृषि/समावेशी विभाग एवं नामित प्रगतिशील शामिल हैं। किसानों को खरीफ फसलों से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी, शासन द्वारा कृषक हित में संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। आज कार्यक्रम में श्रीदेव शर्मा संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर मंडल कानपुर द्वारा कृषकों से अपील की गई की वह कृषि विज्ञान को द्वारा दिए गए तकनीकी जानकारी के अनुसार खेती करने की अपील की गई तथा कुछ कृषकों को स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित करते हुए स्वायल हेल्थ कार्ड में दी गई संस्तुति के आधार पर उर्वरको के प्रयोग करने पर जोर दिया गया। गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में एचडीएफसी ईगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा कृषकों को अपने-अपने फसलों का बीमा कराने हेतु जानकारी दी गई।
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,