*नई दिल्ली31मई25: पीएम मोदी आज भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे*
*31 मई, 2025 6:49 पूर्वाह्न*
*नई दिल्ली:* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर श्री मोदी भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।प्रधानमंत्री क्षेत्र में अंतिम मील तक हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी उद्घाटन करेंगे। वे क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक लागत के घाट निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे।आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई की स्मृति में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में करीब 2 लाख महिलाएं शामिल होंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर प्रदेश को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जल संसाधन विभाग के करीब 863 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन भी करेंगे। श्री मोदी 1 हजार 271 नये अटल ग्राम सेवा सदनों के निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी करेंगे। अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण से ग्राम पंचायतों को स्थायी भवन की सुविधा मिलेगी।प्रधानमंत्री इस अवसर पर लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित एक डाक टिकट और 300 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। श्री मोदी राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री संस्कृति विभाग द्वारा सुशासन, महिला सशक्तिकरण और लोकमाता देवी अहिल्याबाई की संस्कृति पर आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग