लखनऊ30मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के ठिकाने तबाह हुए और सेना के शौर्य को सलाम। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, जिससे कानपुर में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार मिलेंगे। मेक इन इंडिया की ताकत और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन को रोका। कानपुर का पुराना गौरव वापस लौटेगा।
➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान, यूपी ने बिजली आपूर्ति में अपना रिकॉर्ड तोड़ा- शर्मा, 3 साल से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा यूपी – शर्मा, ‘3 वर्षों से अधिकतम विद्युत आपूर्ति वाला राज्य यूपी’, 27 मई को बिजली की मैक्सिमम डिमांड 28691 MW, एके शर्मा ने पीएम और सीएम योगी का आभार जताया
➡फतेहपुर- सदर कोतवाली समेत 5 थानों में 8 शातिर अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, हत्या, चोरी, गौकशी, नकबजनी जैसे संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
➡सन्तकबीरनगर- दो दिन से लापता 22वर्षीय युवक का सड़क किनारे मिला शव, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका धनघटा थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास की घटना
➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में यात्री प्रतीक्षालय में अज्ञात साइकिल सवार वृद्ध की मौत, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी, गुरसहायगंज कोतवाली के सराय प्रयाग की घटना
➡सोनभद्र- मृतक से कर्ज लेकर वापस न करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिजनों की तहरीर पर आरोपी सुनील प्रसाद गुप्ता गिरफ्तार, ओबरा थाना पुलिस ने आरोपी ओबरा से किया गिरफ्तार
➡गाजियाबाद- मीट विक्रेताओं के खिलाफ नंदकिशोर गुर्जर का अभियान, मीट की दुकानों पर समर्थकों के साथ पहुंचे नंदकिशोर, दुकानदार को देख बोले, पकड़ो इसे, पुलिस चौकी ले चलो, भागे तो गोली मार देना- नंदकिशोर गुर्जर, नंदकिशोर गुर्जर ने मीट की कई दुकानें भी बंद कराई, लोनी से भाजपा के विधायक हैं नंदकिशोर गुर्जर
➡जौनपुर- जौनपुर में सड़क हादसे में 4 की मौत, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल, बक्शा थाना क्षेत्र के लखऊवां के पास पलटी बस
➡कन्नौज- नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले को 3 साल कारावास, स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट ने सजा के साथ लगाया 6 हजार जुर्माना, गुरसहायगंज के एक गांव की घटना
➡मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हंगामा हुआ। बाबू आयुष राय पर छात्रों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा। डायट प्राचार्य ने मामले को समझाकर शांत कराया। यह घटना चांदमारी इमिलिया इलाके की है।
➡मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव फांसी के फंदे पर मिला। लोगों ने शव को चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡आगरा में पक्की तलैया बिजौल क्षेत्र के बाह थाने अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत हुई। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और सत्य सामने लाने के लिए प्रयासरत है।
➡गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के नंदापार में ईंट भट्ठे के पास युवक का शव मिला। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। खजनी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
➡फर्रुखाबाद के थाना कादरीगेट क्षेत्र स्थित जिला लोहिया अस्पताल का विशेष सचिव महिला कल्याण ने औचक निरीक्षण किया। NRC वार्ड का जायजा लेकर उपचार की जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को आवश्यक निर्देश दिए। अस्पताल के कार्यों और सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।
[30/05, 4:38 pm] +91 87380 48060: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* मोदी कानपुर पहुंचे-पहलगाम में मृतक शुभम के परिवार से मिले, भावुक हुए, कहा- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ, आगे भी जारी रहेगा
*2* पीएम मोदी बोले- वचन पूरा करने के बाद बिहार आया हूं, कहा था- आतंकियों को सजा मिलेगी, मिली; आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे
*3* ‘आतंकी ठिकानों को बना दिया खंडहर’, काराकाट से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया सख्त मैसेज,पीएम विपक्ष पर भी तगड़ा किया प्रहार – सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोल रहे राजद-कांग्रेस वाले, सावधान रहें
*4* पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में हर तरफ फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों का जाल बिछ रहा है। हर तरफ तेजी से काम हो रहा है। गंगा, सोन, गंडक, कोसी समेत सभी प्रमुख नदियों पर नए पुल बन रहे हैं। हजारों करोड़ की ऐसी परियोजनाएं बिहार में नए अवसर प्रदान कर रही है। इन प्रोजक्ट से रोजगार बढ़ेंगे। बिहार में रेलवे की हालत भी तेजी से बदल रही है। आज बिहार में वर्ल्ड क्लास वंदे भारत बन रही है
*5* सीएम नीतीश ने लोगों से कहा- सब खड़े होकर इनको प्रणाम कीजिए,सीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि केंद्र ने जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है। मैं इसके लिए पीएम मोदी को नमन करता हूं। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे पार्टी के लिए क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं। लेकिन, आप तो जानते ही हैं हमने पहले ही जातीय गणना कराने का निर्णय लिया
*6* ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे गृह मंत्री शाह, सुरक्षा पर अधिकारियों के साथ की बैठक, पुंछ में लोगों से मिलेंगे
*7* गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केवल तीन दिनों में ही भारतीय सेना ने उसके 118 से ज्यादा पोस्टों को ध्वस्त कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के निगरानी उपकरणों को पहुंचा है। शाह ने कहा कि मौसम खराब होने के बावजूद उन्होंने यहां आने का फैसला किया
*8* तैयारी में कमी मत रखें, अभी तक तो वॉर्म-अप था, अगर अब PAK ने हरकत की तो भगवान जाने पाकिस्तान का क्या होगा,राजनाथ सिंह की चेतावनी
*9* ऑपरेशन सिंदूर में नेवी हरकत में आई होती तो PAK के चार टुकड़े हो जाते’, INS विक्रांत से राजनाथ सिंह की दहाड़
*10* 3 से 5 जून तक ब्राजील दौरे पर रहेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ब्रिक्स फोरम में करेंगे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
*11* देश में कोरोना के 1828 एक्टिव केस, 15 मौतें, गुजरात में 1 दिन के नवजात की रिपोर्ट पॉजिटिव, 8 महीने की बच्ची ऑक्सीजन सपोर्ट पर
*12* एक शिफ्ट में हो NEET PG परीक्षा, दो प्रश्न पत्रों का लेवल समान नहीं हो सकता, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
*13* 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की हुई पीएम मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात, स्टार क्रिकेटर ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में पहली बार फैंस ने क्रिकेट मैदान पर देखा तो सब दंग थे। लेकिन पहली ही गेंद पर छक्का और उसके एक मैच बाद ऐतिहासिक शतक से उसने दुनिया को बता दिया कि वो भारतीय क्रिकेट का भविष्य है।और यही वजह है कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आखिरकार हो गई
*14* अंकिता भंडारी मर्डर-उतराखंड भाजपा नेता के बेटे समेत 3 को उम्रकैद, 2 साल 8 महीने बाद जिला कोर्ट का फैसला, हत्या करके लाश नहर में फेंकी थी
*15* मृतका की माता ने कहा कि उन्हें फांसी की उम्मीद थी। कोर्ट से बाहर निकलते ही उनके आंसू छलक पड़े। वहीं कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ डाला। पुलिस वॉटर कैनिंग से भीड़ को रोक रही है। इस हिंसा में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
*16* पंजाब में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, मलबे में दबे 33 वर्कर निकाले, 40 काम करते थे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
*17* चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.7% रह सकती है, पिछली तिमाही में 6.2% रही थी, आज शाम 4 बजे जारी होंगे जीडीपी के आंकड़े
*18* सेंसेक्स 182 गिरकर 81,451 पर बंद हुआ, निफ्टी 82 अंक नीचे 24,750 पर आया; ऑटो और IT शेयरों में ज्यादा बिकवाली
*==============================*
[30/05, 4:54 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव काज़िमाबाद में एक दूल्हे से मारपीट का मामला सामने आया है।
दलित युवक की बारात न चढ़ने देने का आरोप है। पीड़ित और उनके समर्थक बसपा नेताओं के साथ SSP दफ्तर भी पहुंचे। आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे ने मारपीट के साथ लूटपाट का भी आरोप लगाया है।
#AligarhNews #ViolenceIncident #SocialDispute @aligarhpolice
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*