January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उत्तराखंड30मई25 सार्वजनिक स्थान पर मार-पीट व हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया मर्यादा का पाठ...

उत्तराखंड30मई25 सार्वजनिक स्थान पर मार-पीट व हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया मर्यादा का पाठ…

उत्तराखंड ब्रेकिंग….

उत्तराखंड30मई25 सार्वजनिक स्थान पर मार-पीट व हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया मर्यादा का पाठ…

दो पक्षों के बीच हुई मार- पीट की घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 09 व्यक्तियों को लिया हिरासत में

वाहनो की आपस मे हुई टक्कर को लेकर दोनो पक्षों के मध्य हुआ था विवाद

घटना में शामिल दोनो वाहनो को एम०वी० एक्ट में किया सीज

*थाना रानीपोखरी*

दिनांक 29/05/2025 को थाना रानीपोखरी पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सूर्यधार रोड भोगपुर मे दो गाड़ियों की आमने – सामने हुई टक्कर में घटना को लेकर मौके पर दोनों पक्षो के बीच आपस मे मारपीट हो रही है, उक्त सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्कॉर्पियो वाहन तथा वरना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों के मध्य उक्त घटना को लेकर विवाद हो गया था तथा एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर पत्थरों से हमला करने पर दूसरे पक्ष के चालक द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया था।

Taza Khabar