October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ30मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ30मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ30मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- यूपी के सभी जिलों में सिविल डिफेंस का गठन, सरकार ने 75 जिलों में नोटिफिकेशन किया जारी, सिविल डिफेंस गठन का नोटिफिकेशन किया जारी, 1962 के बाद पहली बार सिविल डिफेंस का गठन, प्रदेश के सभी 75 जिलों में सिविल डिफेंस का गठन, सभी जिलों में डीएम के माध्यम से होंगे पदों के सृजन, राज्यपाल ने अधिसूचना की जारी

➡लखनऊ- महिला से धोखे से कराया निकाह नामा पर हस्ताक्षर, रजिस्ट्री के बहाने निकाह नामा पर कराया हस्ताक्षर, आरोपी ने पीड़िता पर डाला निकाह का दबाव, कैसरबाग पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया केस, चिनहट निवासी महिला ने मुसैफ पर लगाया आरोप, रजिस्ट्री के बहाने निकाह नामा पर हस्ताक्षर का आरोप, धोखाधड़ी में पीड़िता की दो बहनों ने भी साथ दिया, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

➡लखनऊ- राजस्व परिषद के चेयरमैन, सचिव को HC का नोटिस, प्रमोशन मामले में अवमानना याचिका पर दिया आदेश, तहसीलदार पद पर प्रमोशन मामले में याचिका पर दिया आदेश, HC की लखनऊ पीठ ने चेयरमैन अनिल कुमार को नोटिस, सचिव मनीषा त्रिघाटिया को भी जारी हुआ है नोटिस, न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल पीठ ने दिया आदेश, अलख शुक्ल समेत अन्य लोगों की याचिका पर दिया आदेश, 2016 को विज्ञापित तहसीलदार की भर्ती परीक्षा पास की थी

➡लखनऊ- सीतापुर में पानी की टंकी गिरने का मामला , मामले में एई, जेई निलंबित, निर्माण एजेंसी ब्लैकलिस्ट, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच , एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों पर कार्रवाई, मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित, तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी

➡लखनऊ- अपर निदेशक अभियोजन वीरेंद्र विक्रम के खिलाफ FIR, विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया, विजिलेंस ने वीरेंद्र विक्रम की संपत्तियों की जांच की थी, आय से 86 लाख अधिक निकला वीरेंद्र विक्रम का खर्च, आय और खर्च के संबंध में नहीं दे सके संतोषजनक जवाब

➡लखनऊ- DNA जांच के बाद मिलेगा युवती के सिर का अवशेष, ट्रेन में फंसकर मुरादाबाद से लखनऊ आया था सिर, सिर पाने के लिए माता-पिता को करना होगा इंतजार, माता-पिता को DNA रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा, रिपोर्ट आने के बाद सिर कोष GRP परिजनों को सौंपेगी

➡लखनऊ- दो दिन बाद कोरोना का दूसरा केस सामने आया, आशियाना की रहने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव, निजी लैब में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला, उत्तराखंड से धार्मिक यात्रा करके घर वापस लौटी थी, महिला को होम आइसोलेशन में किया गया है

➡रायबरेली- फर्जी निवास प्रमाण पत्र का मामला आया सामने, दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सहज CSC में बनाया जा रहा था फर्जी निवास प्रमाण पत्र, सूचना मिलने पर एसडीएम ने की थी छापेमारी, एसडीएम के पाए गए थे फर्जी डिजिटल सिग्नेचर, SDM ने कंप्यूटर, लैपटॉप समेत दुकान को किया सीज , लेखपाल विकास कुमार कुशवाहा की तहरीर पर FIR, सवा साल में जारी कर दिए 50 हजार फर्जी प्रमाणपत्र, बछरावां के शेखपुर समोधा स्थित है सियाराम CHC

➡कानपुर देहात – पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, बदमाशों ने टायर भरे ट्रक में लगाई गई थी आग, आग से ट्रक समेत माल जलकर हुआ था खाक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेरा, पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जबाबी फायरिंग में बदमाश अभय, शिवकुमार घायल, बदमाशों ने ट्रक चालक की हत्या कर शव को जलाया था, मामले को दबाने के लिए ट्रक में भी लगाई थी आग, थाना अमराहट क्षेत्र के सेहुरा गांव के पास की घटना

➡प्रयागराज- SRN अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर HC में सुनवाई, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार, मामले में आज सुबह 11.30 बजे से दोबारा होगी सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को किया तलब, सरकारी डॉ.अरविंद गुप्ता की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच कर रही सुनवाई

➡हरदोई- प्राइवेट कर्मचारियों के माध्यम अधिकारी से ले रहे घूस, माल बाबू कार्यालय में घूस लेने का वीडियो वायरल, ईडब्ल्यूएस बनवाने गए छात्र से ली गई रिश्वत, छात्र के साथ गए अधिवक्ता के हाथ से ली रिश्वत, रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मालबाबू के सामने प्राइवेट कर्मचारी ने ली रिश्वत, शाहाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला

➡बुलंदशहर- टीएचडीसी मेगावाट प्लांट का लोकार्पण आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्लांट का लोकार्पण, प्रोजेक्ट का खुर्जा तहसील क्षेत्र में हुआ निर्माण, 1320 मेगावाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण, 660 मेगावाट एक यूनिट का आज करेंगे लोकार्पण, डिजिटल लोकार्पण कानपुर से करेंगे पीएम मोदी

➡अयोध्या- एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत के दौरे पर, 1 जून से 6 जून तक रहेंगे भारत के दौरे पर , 4 जून को अयोध्या पहुंचकर करेंगे रामलला का दर्शन, बिजनेस मीटिंग के लिए भारत आ रहे एरोल मस्क

➡कानपुर- पशु-तस्करों ने ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर की हत्या , ड्राइवर ने ट्रक को ले जाने से मना किया था, मवेशियों से भरे ट्रक को ले जाने से मना किया था, विवाद में लोहे की रॉड, डंडों से पीट-पीटकर हत्या की, परिजनों ने पुलिस पर मामला दबाने का लगाया आरोप, जाजमऊ क्षेत्र की जमजम मस्जिद के पास की घटना

➡कानपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा आज, कानपुर में विकास योजनाओं की देंगे सौगात, 47,600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे मौजूद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहेंगी मौजूद

➡झांसी – शादी में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में चले जमकर लाठी डंडे, दुल्हन के पिता हुए गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट-तोड़फोड़ की घटना, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया, आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दे रही दबिश, मोंठ थाना नगर के केसर वाटिका विवाह घर का मामला

➡कोटद्वार-चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में फैसला आज, कोटद्वार एडीजे कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला , पुलकित आर्य,सौरभ भास्कर, अंकित है आरोपी, फैसले से पूर्व कोटद्वार कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

➡दिल्ली- पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं, चांदनी चौक स्थित एक दुकान में लगी आग.

————————————————————————————
[30/05, 7:33 am] +91 79060 56202: . *जय श्री राम*

*शुक्रवार, 30 मई 2025 के मुख्य समाचार*

🔸US कोर्ट का ट्रंप को झटकाः भारत-पाक जंग टालने का दावा ठुकराया, जमकर लगाई फटकार

🔸मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया विदेशी तस्कर, पेट से निकली 8.6 करोड़ की कोकीन

🔸पाकिस्तान में 90 दिन रहा, ISI से जासूसी की ट्रेनिंग ली: दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से कासिम को पकड़ा

🔸पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा: पाक सेना प्रमुख मुनीर

🔸अब बंद होंगी धमाकों की आवाज! इजरायल और हमास ने किया 60 दिन के युद्धविराम पर समझौता

🔸कभी नहीं हुआ व्यापार का जिक्र, ट्रंप के टैरिफ दावों को भारत ने फिर किया खारिज

🔸​ऑपरेशन शील्ड: पंजाब के सभी जिलों में 31 मई को होगी मॉक ड्रिल, Operation Sindoor के बाद सरकार ने अब लिया यह फैसला

🔸मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ, 130 दिनों के कार्यकाल के पांच बड़े विवाद के बाद पद से इस्तीफा

🔸कांग्रेस नेता के पूर्व-PA को जासूसी के शक में पकड़ा:सरकारी कर्मचारी विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान, बीजेपी ने डोटासरा से मांगा जवाब

🔸बलूच लड़ाके कमल बलोच से भास्कर की एक्सक्लूसिव बातचीत:कहा-अमेरिका के टुकड़ों पर पल रहे पाकिस्तान का सफाया जरूरी, भारत करे हमारी मदद

🔸Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास से राजभवन पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल ने किया स्वागत

🔸​​Saifullah Kasuri: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी पाक में हुई रैली में नजर आया, भारत और हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर

🔸दिल्ली: पिछले छह महीनों में बिना दस्तावेज़ वाले 700 से अधिक बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजा गया

🔸बंगाल के युवाओं को अनिश्चितता, अंधकार की ओर धकेल रही है तृणमूल सरकार: मोदी

🔸​​​​​राहुल ने गोलाबारी प्रभावित इलाकों में पुनर्वास पैकेज को लेकर लिखा मोदी को पत्र

🔸​भारत में बनी 28-90 एनएम की सेमीकंडक्टर चिप इस साल बाजार में आएगी : अश्विनी वैष्णव

🔸​मोटापे पर अब एक्शन में एफएसएसएआई : राज्यों को खाने में तेल और चीनी की खपत को दस फीसदी घटाने के आदेश

🔸40 हजार की आबादी में से 80 फीसदी गांव छोड़ भाग गए, सिपाही की मौत के बाद गाजियाबाद में पसरा है खौफ

🔹RCB का ‘ब्लॉकबस्टर’ शो, 9 साल बाद फाइनल में एंट्री; क्वालीफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से रौंदा

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[30/05, 7:34 am] +91 79060 56202: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*शुक्रवार – 30- मई – 2025*

👇🏻
*==============================*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दशकों में हमारे कृषि वैज्ञानिकों ने कई क्षेत्रों में अच्छे शोध किए हैं, बेहतर नतीजे दिए हैं। वहीं दूसरी ओर देश के प्रगतिशील किसान भी अपने प्रयोगों से कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव लाए हैं। उन्होंने उत्पादन को बढ़ाया है और सफल प्रयोग किए हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों के सफल शोध और प्रगतिशील किसानों के सफल प्रयोगों की जानकारी सभी किसानों तक पहुंचना बहुत जरूरी है

*2* केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधार और विकास को बढ़ावा देने के लिए देशभर में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान 2170 टीमें देशभर के 700 से अधिक जिलों, 65 हजार गांवों और करीब डेढ़ करोड़ किसानों तक पहुंचेगी।

*3* पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने सबसे पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि टर्मिनल आधुनिक तकनीक और सुख-सुविधा से लैस है

*4* प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना से सीधे कानपुर आएंगे। प्रधानमंत्री करीब सवा दो घंटे शहर में रहेंगे।

*5* सीजफायर के लिए कभी नहीं हुआ व्यापार का जिक्र, ट्रंप के टैरिफ दावों को भारत ने फिर किया खारिज

*6* PAK को सौंपने होंगे कुख्यात आतंकी, दे दी थी लिस्ट; सिंधु समझौते पर भी भारत की दो टूक

*7* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि आगामी जनगणना में जाति गणना सामाजिक न्याय लाने के लिए एक परिवर्तनकारी कदम होगी। उन्होंने साथ ही इस बात को खारिज कर दिया कि इससे समाज में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि विचारपूर्वक एकत्रित जातिगत आंकड़ा एकीकरण का माध्यम होगा, जैसे शरीर की एमआरआई होती है

*8* राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, PAK गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए की राहत पैकेज की मांग,शनिवार को राहुल गांधी ने पुंछ का दौरा किया था, जहां उन्होंने 7 से 10 मई के बीच सीमा पार हुई गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और अन्य पीड़ितों से मुलाकात की।

*9* प्रधानमंत्री पर ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी, कहा- पीएम ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों; मोदी सरकार घर-घर पहुंचाएगी सिंदूर

*10* परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! अमरनाथ यात्रा होगी सुरक्षित; CAPF की 580 कंपनियों के तैनाती का आदेश

*11* पाक की फिर खुली पोल, खूंखार आतंकियों के साथ दिखे शहबाज के मंत्री; जमकर पढ़े कसीदे

*12* वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भारत में हीट वेव यानी भीषण गर्मी अब ज्यादा लंबी चलेंगी और अधिक इलाकों को प्रभावित करेंगी, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण चरम मौसम घटनाओं में इजाफा हुआ है। यह खुलासा शोध समूह क्लाइमेट ट्रेंड्स के इंडिया हीट समिट 2025 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के वायुमंडलीय विज्ञान केंद्र के प्रमुख कृष्ण अच्युता राव ने किया है।

*13* ओला का घाटा दोगुना हुआ, ₹870 करोड़ पहुंचा, चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 62% घटा; शेयर 6 महीने में 39% गिरा

*14* सिर्फ 10 ओवर में पंजाब किंग्स को चखाया हार का स्वाद, आठ विकेट से जीतकर फाइनल में RCB, क्या 17 साल बाद जीतेगी पहला खिताब

*15* ट्रंप को टैरिफ वसूलने की इजाजत, पहले लगाई थी रोक; अदालत ने अमेरिकी सरकार को दी राहत
*==============================*

Taza Khabar