मुजफ्फरनगर27मई25* में लव मैरिज की रंजिश में हत्या के 7 दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया_*
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के थाना मीरापुर के गांव रसूलपुर गाढ़ी में प्रेम विवाह की रंजिश को लेकर लड़की के ससुर ओमकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ओमकार की हत्या के मामले में दो साल बाद अदालत ने मंगलवार को सात आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है और उन सभी पर 17,000 रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं एक आरोपी प्रिंस को आर्म्स एक्ट के तहत अतिरिक्त 5,000 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
बता दें कि 1 मार्च 2023 को ओमकार की उसके ही गांव सरूलपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ओमकार हत्याकांड को आरोपियों ने प्रेम विवाह की पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया था. बताया जाता है कि तीन साल पहले ओमकार के बेटे अंकित ने प्रिंस की बहन प्रीति से प्रेम विवाह कर लिया था और जिसके बाद से प्रिंस का परिवार नाराज चल रहा था, और इसी रंजिश के चलते आरोपी प्रमोद, उसके भाई आजाद, बेटे दीपक और अंकुर के साथ ही प्रिंस, सूर्यकांत और एक अन्य दीपक ने मिलकर ओमकार पर हमला कर दिया.
आरोपियों ने ओमकार को पहले गोली मार दी फिर उसके मकान में भी आग लगा दी. इस घटना की रिपोर्ट ओमकार के बेटे सचिन की ओर से मीरपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. इस मामले ने अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर सभी सातों आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और सभी पर सत्रह हजार का जुर्माना लगाया गया है. ये फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या सात रितेश सचदेवा की अदालत की ओर से सुनाया गया है.

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*