जालौन27नवम्बर*पुलिस जवानों को संविधान दिवस पर दिलाई गई शपथ
कालपी तथा आटा थाना में हुआ कार्यक्रम
कालपी जालौन
कालपी तथा आसपास के विभिन्न स्थानों में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कर्मचारियों ने भारत के संविधान के प्रस्तावना का पाठन करके मौलिक कर्तव्यों पर चलने की शपथ ली गई।
शुक्रवार को
कोतवाली कालपी के परिसर में सब सब इंस्पेक्टरों हेड मोहर्रिरो की मौजूदगी में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा ने पुलिस जवानों को भारत का संविधान प्रस्तावना पढ़ाते हुए शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व – संपन्न ,समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति धर्म और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं। इस मौके पर उप निरीक्षक आलोक पाल, दीवान कमल सिंह सहित पुलिस के जवान तथा महिला पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
✍️✍️ यूपी आज तकतक संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट????????
फ़ोटो – जवानों को शपथ दिलाते कार्यवाहक प्रभावित

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*