July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27मई25*पुरस्कार पाते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे।

लखनऊ27मई25*पुरस्कार पाते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे।

लखनऊ27मई25*पुरस्कार पाते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे।

लखनऊ: दुबग्गा स्थित वासुदेवो सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए मंगलवार को एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रीन सेल परिवार ने शिक्षा,अनुशासन और समर्पण के मूल्यों को प्रोत्साहित करने का प्रशंसनीय प्रयास किया। इस अवसर पर कक्षा 10 व 12 तक के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर दो हजार रुपए नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कक्षा 10 व 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को दिया गया, जिससे छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास की नई लहर देखने को मिली। यह पहल विद्यार्थियों में नियमितता और समय की महत्ता को दर्शाती है।

लखनऊ27मई25*पुरस्कार पाते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे।

ग्रीन सेल का यह कदम छात्रों को अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देता है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। इस बाबत ग्रीन सेल एबीपी दीपक नायर (HR IRHR) ने सभी पुरस्कृत छात्रों को बधाई देते कहा कि पुरस्कार हर विद्यार्थी की नियति का उत्कृष्ट फल है ।UP ऑपरेशन हेड जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में सफल जीवन के मूल मंत्रों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, धैर्य और ईमानदारी से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। इस समारोह ने स्पष्ट रूप से दिखाया कि जब प्रतिभा,परिश्रम और सेवा को उचित मान्यता दी जाती है, तो वह समाज को सशक्त और प्रेरित करने वाला वातावरण प्रदान करता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों, कर्मचारियों और अभिभावकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और समाज में शिक्षा के महत्व को नई दिशा मिलती है।ग्रीन सेल परिवार आगे भी बच्चों की शिक्षा में यदि कोई भी समस्या आती है तो वह हमेशा उनके साथ है।कुल 12 बच्चों को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर ग्रीन सेल एबीपी दीपक नायर (HR IRHR)और UP ऑपरेशन हेड जितेंद्र सिंह,सिद्धि तावड़े IRHR,डिपो हेड सौरभ पाण्डेय ,सौरव डे प्रबंधक (IRHR)EHS प्रबंधक सोनू मिश्रा, अमित कुमार,नवीन कुमार, अरुण पांडेय, अमन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:– अंकुर गुप्ता यूपीआजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.