पूर्णिया बिहार 27 मई 25 * नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की करवाई। वाहन जांच के क्रम में 213 ग्राम स्मैक के साथ चार तसकरू गिरफ्तार
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। जिले के मुफस्सिल थाना संध्या गश्ती पदाधिकारी के द्वारा एन०एच० 31, पनोरमा के पास गुदरी टोला जानेवाले रास्ते के सामने, बेलौरी से पूर्णियाँ जीरोमाईल की ओर जानेवाले वाहनों की जाँच की जा रही थी। वाहन जाँच के क्रम में एक कार को वाहन जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया परंतु कार चालक कार सहित भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये चालक एवं सवार अन्य तीन व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना अपना नाम क्रमशः 1. अब्दुल बासीत, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० नजामुद्दीन, सा० महसेली, गितवास, थाना बौसी (रानीगंज), जिला अररिया 2. रवि मल्लिक, उम्र 24 वर्ष, पिता नारायण मल्लिक, सा० अररिया, थाना अररिया सदर, जिला अररिया, 3. महताब आलम, उम्र 27 वर्ष, पिता केशर आलम, सा० रूपौली, थाना अररिया R.S., जिला अररिया एवं 4. शहनवाज अंसारी, उम्र 23 वर्ष, पिता रूस्तम अंसारी, सा० रजौखर बाजार, थाना अररिया R.S., जिला अररिया बताया। तत्पश्चात सभी व्यक्तियों एवं कार की तलाशी लेने पर उक्त कार से कुल-213 ग्राम स्मैक, एवं व्यक्तियों के पास से चार मोबाईल, नकद-3,000 /- रुपये, बरामद किया गया। बरामद स्मैक, मोबाईल, नकद एवं कार को जप्त करते हुए पकड़ाये चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत