September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जम्मू कश्मीर27मई25*योगेन्द्र यादव माओवादी नेता नंबाला केशव राव के शव का अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ पुलिस ने कर दिया है.

जम्मू कश्मीर27मई25*योगेन्द्र यादव माओवादी नेता नंबाला केशव राव के शव का अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ पुलिस ने कर दिया है.

जम्मू कश्मीर27मई25*योगेन्द्र यादव माओवादी नेता नंबाला केशव राव के शव का अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ पुलिस ने कर दिया है.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िला पुलिस मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर, आश्रम रोड के पास एक छोटे से जंगल में माओवादी नेता नंबाला केशव राव के शव का अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ पुलिस ने कर दिया है.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बीबीसी को बताया, “शेष सात नक्सलियों के शवों, जिनमें सीपीआई (माओवादी) के महासचिव बसवराजू का शव भी शामिल है, उनके लिए अब तक कोई स्पष्ट क़ानूनी दावा नहीं आया है. इनका अंतिम संस्कार कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार, विधिसम्मत तरीके से नारायणपुर में किया गया.”

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, 21 मई को नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़ के दौरान केशव राव 26 अन्य माओवादियों के साथ मारे गए थे.

नंबाला केशव राव जिन्हें बसवराजू के नाम से भी जाना जाता है, भारत में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) पार्टी के शीर्ष नेता थे.

नंबाला केशव राव के भाई राम प्रसाद राव ने बीबीसी को बताया कि उन्हें आज दोपहर नारायणपुर थाने बुलाया गया, जहां उन्हें शव की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई और नारायणपुर में ही अंतिम संस्कार करने को कहा गया.

उन्होंने कहा, “हमें थाने बुलाकर पुलिस ने बताया कि मेरे भाई का शव सड़ने लगा है और उसे अस्पताल से मेरे गांव तक ले जाना जोखिम भरा हो सकता है. उन्होंने बीमारी फैलने की आशंका जताई और कहा कि नारायणपुर में ही अंतिम संस्कार कर लिया जाए. लेकिन हमने इसके लिए रजामंदी नहीं दी थी.”