औरैया25नवम्बर*नाबार्ड की योजनाओ पर प्रकाश डाला गया*
*औरैया।* नाबार्ड द्वारा विकासखंड की ग्राम पंचायत क्योटरा के नंदगांव में नंदगाँव जलागम परियोजना एवं एलईडीपी का उद्घाटन किया गया। जिसमें उ0 प्र0 सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, डाक्टर डीएस चौहान मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, चंदन कुमार जिला विकास प्रबन्धक इटावा/औरैया अवार्ड संस्था सुमित सिंह ,सिमरन धवन मौजूद रहे। यह कार्यकम राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोगी संस्था अटल वोमेन एवेयरनेस एण्ड डेवलपमेन्ट सोसायटी आबाई द्वारा कार्यकम कराया गया जिसमे 300 महिलाओ व पुरुषों ने प्रतिभाग किया। वहीं मुख्यातिथियों द्वारा नाबार्ड की योजनाओ पर प्रकाश डाला गया। जिला विकास प्रबन्धक चंदन कुमार द्वारा किसानो को नाबार्ड,बैंक से सम्बंधित योजना बताई गई और अवार्ड संस्था सचिव सुमितसिंह द्वारा सभी पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*