October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 26 मई 25*थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ 03 बदमाश हुये घायल/गिरफ्तार*

मथुरा 26 मई 25*थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ 03 बदमाश हुये घायल/गिरफ्तार*

मथुरा 26 मई 25*थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ 03 बदमाश हुये घायल/गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

दिनांक- 26.05.2025 को थाना छाता पुलिस को दौराने गश्त व चैकिंग सूचना प्राप्त हुई कि असर कम्पनी थाना क्षेत्र छाता में चौकीदार की हत्या की थी जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 271/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत है। उक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण आज पुनः शुगर मील फैक्टरी के पास चोरी के इरादे से खडे हैं, उक्त सूचना पर थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तो अभियुक्तगण खुद को बचाने के लिये भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम से अपने आप को घिरा हुआ देख उनके द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस द्वारा दीवार व झाडियों की आड़ से होकर अपने बचाव में फायर किया गया जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगी और वहीं पर गिर पड़े। घायल अवस्था में उन्हे गिरफ्तार कर इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा गया है l अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण–*
दिनांक 22.05.2025 को असर इको कम्पनी थाना क्षेत्र छाता में कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा चौकीदार बद्री पुत्र मदन निवासी ग्राम नरी थाना छाता मथुरा की बंधक बनाकर हत्या कर दी गयी थी तथा एक चौकीदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था । जिसके संबंध में थाना छाता पर मु0अ0सं0 271/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
1.राकेश पुत्र बिहारी निवासी बसईखुर्द थाना ताजगंज जनपद आगरा ।
2.सतीश उर्फ टिकिया पुत्र ओमप्रकाश निवासी खिन्नी महल थाना ताजगंज जनपद आगरा ।
3.विनोद पुत्र सोवरन निवासी नीतीबाग थाना ताजगंज जनपद आगरा ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
शुगर मील फैक्टरी के पास थाना क्षेत्र छाता जनपद मथुरा,दिनांक- 26.05.25 समय करीब 00.57 बजे ।

*बरामदगी का विवरण–*
1.अभियुक्त राकेश से एक कटर लोहे का व एक मृतक का मोबाइल व अभियुक्त का मोबाइल तीन ज़िंदा कारतूस व एक 315 बोर का तमंचा जिसमें एक खोखा कारतूस नाल में फँसा है व 110 रुपया बरामद हुए ।
2.अभियुक्त सतीश से एक तमंचा 315 बोर दो ज़िंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस तमंचे के नाले में फसा हुआ वह एक पैंचकस व अभियुक्त का मोबाइल व 265 रुपये बरामद हुए ।
3.अभियुक्त विनोद से 360 रूपये,दो ज़िंदा कारतूस एक खोखा कारतूस वह एक 315 बोर का तमंचा व नाल में एक खोखा कारतूस फसा हुआ व अभियुक्त का मोबाइल बरामद हुआ ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास—*
1.मु0अ0सं0- 271/2025 धारा-103(1) बीएनएस थाना छाता जनपद मथुरा ।

*अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।*

Taza Khabar