पूर्णिया बिहार 25 मई 25* लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुये बनमनखी थाना के द्वारा लूट कांड के एक अभियुक्त गिरफतार
मोहम्मद इरफान यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना अंतर्गत दिनांक 17/18.05.25 की रात्रि सिसवा ढाला के पास अपाची मोटरसाईकिल सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मकई लदे ट्रेक्टर को लूट लिया गया था। इस संबंध में बनमनखी थाना कांड सं0 153/25, दिनांक 18.05.25 दर्ज किया गया। उक्त घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बनमनखी पु०नि० संजय कुमार, पु०अ०नि० संतोष कुमार, पु०अ०नि० रश्मिका कुमारी एवं डी०आई०यू० के साथ एक SIT का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनिकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल विक्की कुमार, पिता रमेश यादव, सा० बेलसारा, वार्ड नं0 12, थाना रानीगंज, जिला अररिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों का खुलासा किया गया है। साथ ही इनके निशानदेही पर घटना में लूटे गये ट्रेक्टर को बौसी थाना अररिया तथा लूटे गये मक्का को बेचकर प्राप्त किया गया 90,000/-रू० नकद बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को भी जप्त किया गया। इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है तथा इनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक