July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ25मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बड़ी खबरें...................*

लखनऊ25मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ25मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ में आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है, लेकिन इस बार मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 मई को बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। अरब सागर में बने शक्तिशाली चक्रवात के चलते नम हवाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिससे समय से पहले मानसून के आगमन की आहट मिल रही है। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार इस बार नौतपा में आंधी, बारिश और ओले पड़ने के भी आसार हैं। तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। खासकर मई के आखिरी दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में तेज बारिश और हवाओं का जोर रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बाहर संभलकर निकलने की सलाह दी है।

➡नोएडा के फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 स्थित एक कार गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गैरेज में खड़ी दर्जनों कारें जलकर राख हो गईं।

➡गोरखपुर के गीडा क्षेत्र के पिपरौली में एक विवाहिता ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने अपने पति से वीडियो कॉल पर बहस के बाद यह कदम उठाया। पति ने जब पत्नी की हालत बिगड़ती देखी तो पड़ोसी को भेजा, लेकिन तब तक खुशी की मौत हो चुकी थी। मृतका का तीन साल का बेटा है और उसका पति विदेश में नौकरी करता है।

➡फिरोजाबाद के रामगढ़ इलाके में SSP के निर्देशन में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस उनके अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है।

➡लखनऊ के आलमबाग गढ़ी कनौरा निवासी रामजी अवस्थी के साथ 11.73 लाख रुपये की ठगी हुई है। जालसाजों ने कोल्ड ड्रिंक डीलरशिप के लिए नंबर सर्च कर उनसे संपर्क किया और 6 मई को कॉल पर खुद को मुंबई हेड ब्रांच के CRM के रूप में पेश किया। उन्होंने ई-मेल के जरिए दस्तावेज मंगाकर रामजी को झांसा दिया और कई खातों में कुल 11,73,010 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

➡अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बजौता में एक युवक का शव घर की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव के गले और गुप्तांगों पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों के मुताबिक युवक रात को पड़ोस में आयोजित बर्थडे पार्टी में गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोस के ही युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। युवक अपनी मां के साथ घर में रहता था, जबकि अन्य परिजन अलग घर में रहते हैं।

➡अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र के बारा गांव में रिटायर्ड अमीन कर्मराज की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वह नलकूप की रखवाली करने गए थे, जहां उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र ने इस वारदात के लिए अपनी भाभी, उसके दोनों बेटों और एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

➡कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष के तीन घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष के तीन घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान शातिर पशु तस्कर अनूप गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। अनूप पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शाहपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद उसे दबोच लिया गया।

➡दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक जारी है। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना के फैसले पर प्रस्ताव पास किए जाने की संभावना है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख नेता मौजूद हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, छत्तीसगढ़ के सीएम और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी बैठक में शामिल हुए। बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.