*देवरिया24मई25*टिन शेड में करंट उतरने से सेना के जवान समेत तीन की मौत,पांच लोग झुलसे*
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव में टिनशेड लगाने के दौरान पाइप में करंट उतर जाने से सेना के जवान मोनू पांडेय (27), गांव के ही रामप्रवेश के बेटे पवन कुशवाहा (18) और मोनू के चचेरे भाई शिवम उर्फ गुंजन पांडेय (22) की मौत हो गई। हादसे में वेद प्रकाश पांडेय (22) पुत्र लाल बहादुर पांडेय, अजय रजक (22) पुत्र जितेंद्र रजक, शत्रुघ्न पांडेय (55) पुत्र लाल बहादुर, कृष्ण बिहारी पांडेय (55) पुत्र नगीना पांडेय और राजमिस्री जयशंकर शर्मा (25) पुत्र अश्वनी निवासी सजांव गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें दो को गंभीर हालत में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की