पूर्णिया बिहार 20 मई 25*जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांति किशोर बिहार बदलाव यात्रा पर : PK
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार।जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज से राज्यव्यापी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकल रहे हैं। उनकी ये यात्रा संपूर्ण क्रांति के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा से शुरू हो रही है। इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिन में बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता के सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उनकी ये यात्रा गाड़ियों से होगी और जिले में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वे हर दिन 2 सभाओं को संबोधित करेंगे और कई छोटी-छोटी गोष्ठियों में भी शामिल होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य है कि बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के तौर पर एक मजबूत विकल्प जनता के समक्ष रखना। बिहार को बदहाली सेे निकाल कर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल कराने के सपने को लेकर प्रशांत किशोर राज्यव्यापी यात्रा पर एक बार फिर से निकल रहे हैं।
आज के तय कार्यकम के अनुसार वे दोपहर 3 बजे जेपी के गांव सिताबदियारा जाएंगे। वहां वे जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 21 तारीख को उनकी यात्रा सारण जिले के एकमा और मांझी विधानसभा से गुजरेगी।
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*