July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सासाराम रोहतास19मई25*सासाराम में शाहबाज की हत्या पर बवाल 🔥 पुलिस चौकी पर हमला 🚨 छावनी में तब्दील

सासाराम रोहतास19मई25*सासाराम में शाहबाज की हत्या पर बवाल 🔥 पुलिस चौकी पर हमला 🚨 छावनी में तब्दील

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*

सासाराम रोहतास19मई25*सासाराम में शाहबाज की हत्या पर बवाल 🔥 पुलिस चौकी पर हमला 🚨 छावनी में तब्दील इलाका ! दुष्कर्म करते पकड़े जाने पर हुई हत्या : पुलिस का दावा !*
_________________________ *रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️*_________________
सासाराम के सागर मोहल्ले में आज उस वक्त तनाव फैल गया जब 13 मई से लापता युवक शाहबाज आलम की लाश एक गहरे नाले से बरामद की गई। शव मिलते ही मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सागर टीओपी (पुलिस चौकी) पर धावा बोल दिया।

*2. चौकी पर हमला, पत्थरबाजी में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी घायल*

उग्र भीड़ ने न केवल पुलिस चौकी पर हमला किया, बल्कि भीतर घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें डालमियानगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को देखते हुए तत्काल जिलेभर की पुलिस को बुलाया गया और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

*3. पुलिस का दावा: दुष्कर्म करते पकड़े जाने पर हुई हत्या*

इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, शाहबाज को कुछ युवकों ने उस वक्त पकड़ लिया जब वह अपने साथी के साथ एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था। विरोध करने पर दोनों पक्षों में झड़प हुई और शाहबाज को पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला गया।

*4. हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर भागे आरोपी*

घटना 13 मई की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। हमले के बाद जब शाहबाज की मौत हो गई तो आरोपी घबरा गए और उसका शव पास के ही नाले में फेंककर फरार हो गए। मृतक के परिवार ने 16 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को CCTV फुटेज में शाहबाज अपने दो दोस्तों के साथ जाता दिखा था।

*5. चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश*

रोहतास SP रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें राहुल कुमार, विक्रम उर्फ टमाटर, बिट्टू कुमार और मृतक का साथी दिलशाद शामिल हैं। हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपियों के बीच पुराना विवाद भी था, जिसे घटना की एक वजह माना जा रहा है।

*6. हालात काबू में, पर तनाव बरकरार*

फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और फ्लैग मार्च जारी है। SP ने सख्त लहजे में कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस उस मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की तलाश भी कर रही है जो घटना का अहम कड़ी हो सकती है।

“रोहतास पुलिस प्रशासन” आप सभी से अनुरोध करती हैं कि कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें। संवैधानिक सिस्टम और कानून व्यवस्था सभी शहरवासियों की सुरक्षा और विकास के लिए आवश्यक है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.