अयोध्या19मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[19/05, 4:38 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बुजुर्ग ब्राह्मण से अभद्रता के मामले में दूसरे आरोपी दारोगा अशोक कुमार भी किए गए लाइन हाजिर, पांच उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने किया फेर, थाना अध्यक्ष मवई रहे संदीप त्रिपाठी बने थाना अध्यक्ष तारून, चौकी इंचार्ज औद्योगिक क्षेत्र सुरेश कुमार पटेल बने थाना अध्यक्ष मवई, लल्लन यादव थाना तारून से निरीक्षक अपराध थाना खंडासा, जितेंद्र प्रताप सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना तारून बने निरीक्षक अपराध थाना राम जन्मभूमि, बुजुर्ग ब्राह्मण से अभद्रता के मामले में कुमारगंज के दरोगा अशोक कुमार किए गए लाइन हाजिर।
[19/05, 4:40 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में पीड़ित फरियादियो के लिए शुरू हुई जनसुनवाई पर्ची। एसएसपी कार्यालय में अब फरियादियों के लिए जनसुनवाई की दी जा रही पर्ची।कंप्यूटर में फीड हो रहा फरियादियों का ब्योरा।एसएसडीपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने गोरखपुर की तर्ज पर अयोध्या में भी शुरू किया जनसुनवाई। थाने में भी कटेगी जनसुनवाई की पर्ची।किसी भी समय फरियादी कार्यालय पहुंचकर अपने समस्याओं की ले सकता है जानकारी। समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक होगी सुनवाई। कहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने।
[19/05, 4:40 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
फिल्म अभिनेता गोविंदा ने किया रामलला का दर्शन,एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे थे पड़ोसी जनपद गोंडा।समाजवादी पार्टी के प्रदेश
सचिव दिग्विजय सिंह तिलकोत्सव के अवसर पर उनके गोंडा स्थित पैतृक निवास रामेश्वर पुरवा मिझौरा परसपुर में बॉलीवुड के सुपर स्टार गोविंदा थे पहुंचे, अयोध्या पहुंचकर राम लला का लिया आशीर्वाद। मीडिया से बनाई दूरी।
[19/05, 4:40 pm] +91 87380 48060: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में जमीन की खरीद फरोख्त अब बन रही हत्या का सबब।
संदिग्ध परिस्थितियों में प्रॉपर्टी डीलर की मौत और दो दोस्तों के घायल होने का मामला।
जिस मौत को कल तक अयोध्या पुलिस बता रही थी सड़क दुर्घटना।उस मामले पर पर परिजनों ने पार्टनर पर लगाया हत्या का आरोप।मृतक निखिल प्रॉपर्टी के पैसे लेने गया था रामपुर हलवारा। रामपुर हलवारा में ही मोहन और हनुमान पर मारपीट का आरोप। मृतक निखिल और उसके दोनो दोस्त मोटरसाइकिल पर बैठकर थे भागे। पीछे से आरोपियों ने स्कॉर्पियो से किया पीछा। अकबरपुर रोड पर पहुंचते ही निखिल और उसके दोनों दोस्तों पर स्कॉर्पियो चढ़ा कर निखिल की की हत्या।दोनों दोस्त हुए घायल।
मृतक की मां की तहरीर पर पांच नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ कोतवाली अयोध्या में दर्ज हुआ मुकदमा।
एसपी सिटी मधुबन सिंह के मुताबिक स्कार्पियो चालक को कस्टडी में लेकर की जा रही पूछताछ।स्कॉर्पियो को लिया गया कब्जे में।
अयोध्या कोतवाली के रामपुर हलवारा में स्कॉर्पियो से कुचलकर एक की गई थी हत्या।दो हुए थे घायल।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,