पूर्णिया बिहार 19 मई 25* यूको बैंक मना रहा है “रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवाल
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। यूको बैंक द्वारा उनके सभी शाखाओं में दिनांक 21 अप्रैल 2025 से 26 मार्च 2026 तक “रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवाल” मनाया जा रहा है । इस क्रम में इस कार्निवाल के द्वितीय पखवारे में पूर्णिया स्थित “होटल पारस इंटरनेशनल” में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला के कुल 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधक और उनके सम्मानीय ग्राहक मौजूद थे । कार्यक्रम में श्री देवाशीष नायक, उप महाप्रबंधक, कार्यनीति आयोजना विभाग, प्रधान कार्यालय, कोलकाता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत यूको बैंक के उप महाप्रबंधक श्री देवाशीष नायक, बेगूसराय अंचल के उप अँचल प्रबंधक श्री वेद प्रकाश, एवं सम्मानीय ग्राहकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए यूको बैंक, बेगूसराय अंचल के उप अंचल प्रबंधक श्री वेद प्रकाश ने देश के विकास में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) की भूमिका एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यूको बैंक के एमएसएमई एन्ड एग्री हब द्वारा ग्राहकों के ऋण आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है और योग्य ऋण आवेदनों को अधिकतम तीन दिनों में स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है । ग्राहक अपने किसी भी तरह की वित्तीय जरूरतों यथा जमा, ऋण , इंश्योरेंस , म्यूचुअल फंड आदि के लिए यूको बैंक से जुड़ सकते हैं और बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं । हमारी सभी शाखाएं ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
उप महाप्रबंधक श्री देबाशीष नायक ने अपने सम्बोधन में ग्राहकों का उनकी उपस्थिति एवं यूको बैंक के साथ उनके सुदीर्ध घनिष्ठ सम्बंध के लिए धन्यवाद दिया और उनसे बैंक के साथ नए ग्राहकों को जोड़ने का आवाहन किया । उन्होंने बताया कि बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजिटल लेंडिंग की शुरुआत की है जिसमें ग्राहक अपने मोबाइल से बिना शाखा गए ऋण प्राप्त कर सकते हैं ।
श्री कुमार गौरव, एमएसएमई एन्ड एग्री हब हेड यूको बैंक अंचल कार्यालय, बेगूसराय ने बैंक के एमएसएमई एन्ड एग्री से जुड़े विभिन्न ऋण उत्पादों जैसे यूको कॉन्ट्रैक्टर, यूको ट्रेडर, यूको इक्विपमेंट, यूको वाहन, जीएसटी स्मार्ट फिनांस और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड, पीएमएफएमई और फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने “यूको अभिनंदन” योजना के बारे में बताया, जिसके अंतर्गत दूसरे बैंक से चल रहे ऋण खाताओं के टेक ओवर का प्रावधान है और इन्टरेस्ट रेट भी बाकी बैंक की तुलना में कम है ।
मुख्य अतिथि द्वारा इस बैठक में इस कार्निवाल के दौरान उन ग्राहकों को , जिनका ऋण स्वीकृत किया गया , ऋण स्वीकृति पत्र (सैंशन लेटर) प्रदान किया गया ।
दिनांक 07 मई 2025 से 20 मई 2025 तक तक यूको बैंक द्वारा कुल 10 करोड़ का ऋण दिया गया जिसमें एमएसएमई में 6 करोड़ रुपये का तथा एग्रीकल्चर में 4 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया ।
अपने उपस्थित सम्मानीय ग्राहकों के लिए बैंक द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई थी
कार्यक्रम का संचालन अञ्चल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक श्री नील कमल ने किया
इस अवसर पर उपस्थित थे –राजीव, आशीष, आशीष अमन, दिलीप , आशीष भारती , ओम प्रकाश , गौतम, नील कमल आदि
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,