जयपुर19मई25*राजस्थान में शूटिंग, विदेश में बेचती अश्लील फिल्म:जैसलमेर वायरल गर्ल की हकीकत, 25 लाख का सालाना पैकेज छोड़ पोर्न बनाने लगी सॉफ्टवेयर इंजीनियर..!!*
*जयपुऱ*
राजस्थान के जैसलमेर में बुजुर्ग के साथ खुलेआम अश्लील वीडियो बनाने वाली युवती ने दिल्ली के नामी कॉलेज से B.Tech. की पढ़ाई की थी। वह सॉफ्टवेयर कंपनी में 25 लाख रुपए सालाना पैकेज उठा रही थी। कंपनी में नौकरी के दौरान बिहार के रहने वाले युवक के संपर्क में आई। दोनों लिव-इन में रह रहे थे। महंगे शौक पूरे करने और करोड़ों रुपए कमाने की चाहत में पोर्न इंडस्ट्रीज में कूद पड़े।
इसकी शुरुआत 3 साल पहले थाइलैंड ट्रिप के दौरान हुई। यहां अलग-अलग पुरुषों के साथ युवती ने बिना कपड़ों के अश्लील हरकत की थी। उसकी इस हरकत को उसके लिव-इन पार्टनर ने हिडन कैमरे से कैद किया। चेहरे ब्लर कर इन वीडियो को एक विदेशी साइट पर बेचा, तो कुछ ही दिन में लाखों रुपए की कमाई होने लगी।
इसी लालच के बाद दोनों ने राजस्थान की 10 लोकेशन पर ऐसे ही वीडियो शूट करने का प्लान बनाया था। इससे पहले ही जैसलमेर पुलिस ने दोनों को नोएडा में इनके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक