मथुरा19मई25* नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
आज दिनांक 19.05.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नवीन शर्मा पुत्र स्वं0 मुकेश शर्मा नि0 कायस्त धर्मशाला, भरतपुर गेट थाना कोतवाली मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को समय 06.50 बजे नये बस अडडे के सामने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड पर गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर दिनांक 22.10.2024 को मु0अ0सं0 721/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीकृत कराया गया था । दौराने विवेचना धारा 64(1) बी.एन.एस. व ¾ पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपह्रर्ता वादी मुकदमा की नाबालिग पुत्री को दिनांक 18.05.2025 को सकुशल बरामद किया गया एवं नवीन शर्मा उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया । अभियुक्त नवीन शर्मा उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। जिसको आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण नाम पता व सम्बन्धित –*
नवीन शर्मा पुत्र स्वं0 मुकेश शर्मा नि0 कायस्थ धर्मशाला, भरतपुर गेट थाना कोतवाली मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
मु0अ0सं0 721/2024 धारा 137(2)/64(1) बी.एन.एस. व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-* नये बस अडडे के सामने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड पर थाना कोतवाली जिला मथुरा से समय 06.50 बजे दिनांक 19.05.2024
*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
1. प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना कोतवाली जिला मथुरा
2. उ0नि0 श्री इन्द्रजीत सिंह थाना कोतवाली जिला मथुरा
3. है0का0 1383 आलोक कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा
4. का0 107 प्रिंस कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,