भागलपुर बिहार19मई25* मे आज लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेंस
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार मे आज लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेंस
किया गया जिसमे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग़ पासवान जी ने भागलपुर सिल्क वस्त्र उद्याग को विश्व अस्तर की माँग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से की हैं । जिसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष सुबोध रमन के द्वारा किया गाया जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को धन्यवाद दिया जिसे भागलपुर के बुनकर को बहुत लाभ मिलेगा प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुशवाह द्वारा भी धन्याबाद दिया गया ।
जिसमें उपस्थित प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी प्रदेश सचिव सौरव तिवारी ज़िला मीडिया सौरव सुमन महिला ज़िलाअध्यक्ष अंशु प्रियंका युवा अध्यक्ष मनीष यादव संसदीय अध्यक्ष नीरज तिवारी
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर बिहार के भागलपुर में पीएम मित्र (PM MITRA) पार्क की स्थापना की मांग की है।
अपने पत्र में चिराग पासवान ने भागलपुर की ऐतिहासिक पहचान, बुनकरी परंपरा और विश्वप्रसिद्ध “भागलपुरी सिल्क” की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र भारत की प्राचीन वस्त्र संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है। यहां के लगभग 50,000 से अधिक बुनकर परिवार परंपरागत हथकरघा एवं रेशमी वस्त्र निर्माण से जुड़े हैं, जिनका जीवन यापन इस उद्योग पर निर्भर है।
उन्होंने लिखा कि भागलपुर में भूमि की उपलब्धता, सड़क और रेल कनेक्टिविटी, पारंपरिक कुशल श्रमिकों की उपस्थिति जैसी तमाम आधारभूत सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं, जो इसे पीएम मित्र पार्क के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं।
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि इस पहल से न केवल स्थानीय उद्योग को आधुनिक तकनीक से जोड़कर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकेगा, बल्कि रोजगार, निर्यात और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। इससे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती मिलेगी और भागलपुर एक बार फिर वैश्विक रेशमी मानचित्र पर चमक सकता है।
अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह भागलपुर को पीएम मित्र योजना में शामिल कर एक ऐतिहासिक निर्णय लें।
पत्र में चिराग पासवान ने कई कारण गिनाए कि क्यों भागलपुर इस योजना के लिए उपयुक्त स्थल है:
उपलब्ध भूमि: 1000 एकड़ से अधिक भूमि आसानी से उपलब्ध है।
भौगोलिक स्थिति: सड़क, रेल और हवाई संपर्क से जुड़ा हुआ क्षेत्र।
कुशल जनशक्ति: पारंपरिक हुनरमंद बुनकरों की बड़ी आबादी।
वैश्विक पहचान: भागलपुरी सिल्क की अंतरराष्ट्रीय मांग, विशेषकर यूरोप, अमेरिका और एशिया में।
रोजगार सृजन: टेक्सटाइल पार्क से हज़ारों युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोज़गार मिलेगा।
निर्यात वृद्धि: भारत को वस्त्र निर्यात का प्रमुख केंद्र बनाने में मदद।
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि पीएम मित्र योजना के अंतर्गत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से भागलपुर न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत के लिए वस्त्र निर्माण का वैश्विक केंद्र बन सकता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए भागलपुर को इस योजना में शामिल करेंगे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,