औरैया24नवम्बर*दुकान की गोलक से रुपये निकालकर भागे युवक*
*सुबह 11 बजे मुख्य बाजार में जनरल स्टोर की दुकान में हुई घटना*
*फफूंद,औरैया।* कस्बे के मुख्य बाजार में एक जनरल स्टोर की दुकान में घुसे तीन युवक गोलक से रुपये निकालकर भाग निकले घटना की जानकारी होते ही मौके पर तमाम व्यापारी इकट्ठा हो गये सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और जानकारी की।दिन दहाड़े मुख्य बाजार की दुकान से पैसे निकलने से दुकानदारों में आक्रोश है।
कस्बे के मुख्य बाजार चमनगंज में महाजनान निवासी नीरज कश्यप की वंश जनरल स्टोर के नाम से दुकान है।मंगलवार सुबह ग्यारह बजे वह दुकान पर अपने सात वर्षीय बेटे वंश को बैठाकर तिराह चमनगंज पर किसी काम से गये थे।उनके जाते ही तीन युवक दुकान में घुस गए और काउंटर की गोलक खोलकर उसमे रखे रूपये लेकर भाग निकले।यह देख दुकान पर बैठा उनका पुत्र रोने लगा जिसे रोता देख बाजार के तमाम व्यापारी इकट्ठा हो गए और उससे रोने की बजह पूछी तो उसने पूरी घटना बतायी जब तक दुकान मालिक भी आ गए और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज विकास त्रिपाठी ने घटना पूरी जानकारी की और युवकों की शिनाख्त के लिये बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखीं। दुकान मालिक नीरज ने बताया कि गोलक में लगभग चार हजार रुपये थे जो युवक ले गए हैं अभी उन्होंने कोई तहरीर नही दी है।
More Stories
*महाराष्ट्र07जुलाई25*के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव दिखने से हड़कंप मच गया है..!*
*बिहार07जुलाई25*घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा..!*
*हरियाणा07जुलाई25* में अरावली पहाड़ियों में एक भव्य जंगल सफारी परियोजना