औरैया24नवम्बर*आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मुख्य संपर्क मार्ग में जर्जर*
*सालो से मार्ग के गढ्ढे में भरा कीचड़युक्त गंदा पानी*
*ग्रामीणो ने अधिकारियो से पत्र भेजकर मरम्मत की मांग की।*
*कंचौसी,औरैया।* प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग से जुड़ा कंचौसी घसा का पुरवा वाया ढिकियापुर तीन किलोमीटर सम्पर्क मार्ग पिछले कई सालो से पूरी तरह उखड़ जाने व जगह जगह गिट्टी फैलने एवं गढढो मे कीचड युक्त पानी भरा होने से पैदल चलना मुश्किल है कंचौसी कस्बा व हाट बाजार आने जाने वाले लोगो, स्कूली छात्र छात्राओ के साथ गम्भीर मरीजो को अस्पताल आदि ले जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग से आधा दर्जन गांव के हजारो लोगो का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है जिस सम्बन्ध मे प्रभावित ग्रामीणो द्वारा विभागीय अधिकारियो के साथ साथ जिलाधिकारी व बिधूना विधायक एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर मरम्मत कराये जाने की मांग के बाद भी आज तक मार्ग को ठीक नही कराये जाने से लोगो मे काफी निराशा है प्रभावित ग्रामीण सुदामा प्रसाद, श्री कृष्ण , सतनाम सिह ,ललित यादव, प्रधान सुनील राठौर, रमाकांत , सोबरन सिंह, टुलली खान, महबूब आदि ने सरकार के गढढा मुक्त अभियान को ध्यान मे रख कर एक बार फिर लोक निर्माण विभाग कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र भेजकर आगामी विधान सभा चुनाव से पहले मार्ग को ठीक किये जाने की मांग की है जब कि विभाग के जे ई अबध नरायन व अधिशाषी अभियन्ता अनिल जाटव बजट न होने का रटा रटाया जवाब देकर पल्ला झाड़ लेते है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*