July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 17 मई 25*प्रेस नोट ऑपरेशन जागृति फेस 04 समापन समारोह *

मथुरा 17 मई 25*प्रेस नोट ऑपरेशन जागृति फेस 04 समापन समारोह *

मथुरा 17 मई 25*प्रेस नोट ऑपरेशन जागृति फेस 04 समापन समारोह *

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

आज दिनांक 17.5.2025 को *श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन आगरा की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती मंजरी जारुहर सेवानिवृत (आईपीएस), श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशन में* पांचजन्य प्रेक्षागृह डैंपियर नगर जनपद मथुरा में मुख्य अतिथि महोदया के संबोधन के उपरान्त ऑपरेशन जागृति फेस – 4 आउटरीच प्रोग्राम का समापन समारोह सकुशल संपन्न हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि महोदय श्रीमती मंजरी जारुहर द्वारा अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित पुलिस व अलग-अलग विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों, गणमान्य व्यक्तियों व स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा *“कि मैं सन् 1976 की बिहार कैडर की प्रथम महिला आईपीएस नियुक्त हुई थी। उस समय बिहार जैसे क्षेत्र में महिलाओं के लिए नौकरी करना बहुत कठिन था लेकिन मेरे द्वारा अपने अथक परिश्रम से उच्च अधिकारी गणों के दिशा निर्देशों के अनुरूप

 

मथुरा 17 मई 25*प्रेस नोट ऑपरेशन जागृति फेस 04 समापन समारोह *

लग्नशीलता से अपना कर्तव्य पालन करते हुए लगभग 4-5 वर्ष बाद मेरे द्वारा सीआरपीएफ व पुलिस महानिदेशक सीआईएसएफ के पद पर सेवाएं प्रदान की गई”* तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि मैं कुछ समय पहले पुलिस अकादमी हैदराबाद में गई थी जहां पर 240 आईपीएस कैडर का बैच चल रहा था जिसमें 40 महिलाएं आईपीएस के पद पर चुनी गई थी। इसलिए उन्होंने आज की नई पीढ़ी में चयनित महिला अधिकारी कर्मचारी गणों को संबोधित करते हुए कहा “कि आप सभी अपनी अपनी ड्यूटी को बड़ी ही ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से करे तथा आपके पास आने वाले जनता के प्रत्येक व्यक्ति की सभी समस्याओं को अपने स्तर से सुनकर समाधान करने हेतु अवगत कराया गया” तथा ऑपरेशन जागृति फेज 4.0 आउटरीच प्रोग्राम की काफी प्रशंसा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि महोदया की उपस्थिति में ऑपरेशन जागृति से संबंधित 6 बिंदुओं क्रमशः 1- घरेलू हिंसा 2-महिलाओं की आड़ में झूठा मुकदमा दर्ज करना,3-लव रिलेशनशिप,4- साइबर हिंसा, 5-नशा मुक्ति 6-पारिवारिक विघटन से संबंधित स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ प्रोग्राम प्रस्तुत किये गए तथा मुख्य अतिथि महोदया द्वारा समस्त जोन आगरा व अलीगढ़ रेंज से आए नामित नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति अपर पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक,मुख्य आरक्षी, आरक्षी पुलिस तथा शिक्षा, ब्लॉक, आंगनवाड़ी व सखी विभाग से 36 अधिकारी- कर्मचारीगणों को तथा 10 ऑपरेशन जागृति वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद,श्रीमान पुलिस अधीक्षक कासगंज, पुलिस अधीक्षक एटा व पुलिस अधीक्षक मैनपुरी तथा जोन आये पुलिस उपाधीक्षकगण तथा गणमान्य व्यक्ति एवं जनपद मथुरा के अन्य स्कूलों से आये छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.