बिजनौर15मई25*खेतों में मंगेतर के सामने युवती से गैंगरेप
दरिंदों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर यूपीआजतक
बिजनौर। बिजनौर में कुछ युवकों ने मंगेतर के सामने युवती से गैंगरेप किया। आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
किरतपुर के एक गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 मई की रात करीब 10 बजे उसका मंगेतर उससे मिलने आया था। वे दोनों घर के पास खेतों में बात कर रहे थे। तभी नितिन, लवीश, बाली और तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उससे छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने जब विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वे उसे जबरदस्ती खेत में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
*बदनामी के डर से चुप थी युवती*
युवती ने बदनामी के डर से इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। लेकिन आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद उसने अपने परिवार को बताया और बुधवार को थाने में जाकर सभी छह आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
*क्षेत्र में सनसनी फैली*
इस जघन्य अपराध की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और समाज में बढ़ते अपराधों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,