*सावधान!*
कानपुर नगर14मई25*सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए कहीं आप जहर तो नहीं मिला रहे*
*कानपुर की सब्जी मसाला कंपनियों पर नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही*
*आखिर कैसे पास हुए फेल नमूने और क्या हुई कार्यवाही*
– कानपुर में मई 2024 में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) द्वारा की गई छापेमारी में 16 मसाला कंपनियों के 35 उत्पादों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से 23 नमूने जांच में फेल पाए गए। इन मसालों में कीटनाशकों, हानिकारक रसायनों और बैक्टीरिया की उपस्थिति पाई गई, जिससे ये स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित घोषित किए गए।
फेल हुई प्रमुख मसाला कंपनियाँ:
अशोक मसाले – धनिया पाउडर, गरम मसाला, मटर पनीर मसाला
गोल्डी मसाले (शुभम गोल्डी) – सांभर मसाला, चाट मसाला, गरम मसाला
भोला मसाले – बिरयानी मसाला, सब्जी मसाला, मीट मसाला
गौरव इंटरप्राइजेज (बिनगवां) – हल्दी पाउडर
गोविंद गृह उद्योग (पनकी) – गरम मसाला
पद्मा प्रोडक्ट (टीपीनगर) – सब्जी व गरम मसाला
मंगलम इंटरप्राइजेज (चकेरी) – मिर्चा पाउडर
विनीस मसाला (चमनगंज) – चिकन, मटन व कोरमा मसाला
मोम्मद ओसामा (बेकनगंज) – भुना जीरा पाउडर
अरावली मसाले प्रा. लि. (चौबेपुर) – हल्दी पाउडर
स्पाइस फूड एलएलपी (मंधना) – मिर्चा पाउडर
हर्ष ट्रेडिंग (पनकी) – सब्जी मसाला
श्री साहिब जी गृह उद्योग – गरम मसाला
रौनियार इंटरप्राइजेज (यशोदानगर) – गरम व सब्जी मसाला
*अंकुर शुक्ल ‘विशाल’*
*विशाल विचार*
सच आपका – साथ हमारा
More Stories
लखनऊ3अगस्त25*”यूपी में 30% तक महंगा हो सकता है बिजली कनेक्शन, पावर कॉर्पोरेशन ने दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा”
लखनऊ3अगस्त25*उन्नत किस्म के पौधों को सस्ते दामों पर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी।
प्रतापगढ़3अगस्त25*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय का जन्मदिन।