मथुरा 14 मई 25*थाना रिफाइनरी पुलिस मुठभेड मैं बड़ी घटना को किया नाकाम
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
दिनांक 14.05.2025 को थाना रिफाइनरी पुलिस एवं रिवार्डेड टीम मथुरा द्वारा थाना रिफाइनरी क्षेत्रान्तर्गत श्री जी मार्केट पर संयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि काशीराम कट के पास मधुबनी खंडहर में कई बदमाश किसी बड़ी घटना करने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना आधार पर थाना स्थानीय पुलिस एवं रिवार्डेड टीम पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश, लोकेंद्र पुत्र बृजराज निवासी लड़नपुर थाना हल्दौर जिला बिजनौर घायल हुआ है। गिरफ्तारशुदा/ घायल बदमाश को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल भिजवा दिया गया एवं उसके अन्य चार साथियों को पुलिस द्वारा मौके पर अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ2अगस्त25*यूपी PWD विभाग में तबादलों की बौछार।
अयोध्या2अगस्त25*हेडमास्टर और शिक्षिका में मारपीट, शिक्षिका रीना गुप्ता हुई बेहोश।