July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर :13 मई 25 *डैफोडिल्स ने लगातार चौथी बार दिया डिस्ट्रिक्ट टॉपर*

मिर्जापुर :13 मई 25 *डैफोडिल्स ने लगातार चौथी बार दिया डिस्ट्रिक्ट टॉपर*

मिर्जापुर :13 मई 25 *डैफोडिल्स ने लगातार चौथी बार दिया डिस्ट्रिक्ट टॉपर*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर :13 मई 25 *डैफोडिल्स ने लगातार चौथी बार दिया डिस्ट्रिक्ट टॉपर*

 

आज CBSE के दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम आया जिसमें कि बारहवीं के परिणाम में डैफोडिल्स ने लहराया परचम
बारहवीं की छात्रा तनुश्री बरनवाल 98.2 प्रतिशत अंक तथा दसवीं की छात्रा संविदा सिंह 98.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम सी०बी०एस०ई० के 10 वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की कामर्स की छात्रा तनुश्री बरनवाल ने 98.2 प्रतिशत अंक तथा दसवीं की छात्रा संविदा सिंह ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान पर आने पर अपने साथ स्कूल का भी परचम लहराया।
कक्षा 12 का परिणाम इस प्रकार रहा- पहला स्थान तनुश्री बरनवाल कामर्स 98.2%,
दूसरा स्थान श्रेया पाण्डेय कामर्स 91.2 %,
तीसरा स्थान रिया दूबे कामर्स 96.6 %, आयुषी सिंह आर्टस् 96%, पांचवा स्थान, प्राची गौतम साइंस 95.6%, छठा स्थान अदिति सिंह बायो 95.4%, सातवां स्थान अनन्या चौधरी बायो 95.2%, आठवां स्थान गौरी मल्होत्रा कामर्स 95%, नौवां स्थान कुलदीप नायर आर्टस् 94.8 %, एवं मान्या अग्रवाल कामर्स 94.8 %, दसवां स्थान सुहानी बरनवाल
कामर्स 94.4%
इसी तरह
10 का परिणाम इस प्रकार रहा-
पहला स्थान संविदा सिंह 98.4 %, दूसरा स्थान यश गुप्ता 96%, तीसरा स्थान शगुन 95.6 %, चौथा स्थान वैष्णवी तिवारी 94.8 %, पांचवा स्थान मानवी अग्रवाल 94.6 %, पांचवा स्थान अरहान 94.6 % एवं लावन्या केशरी 94.6 %

स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों तथा बच्चों को बधाई दी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.