*प्रयागराज* 12मई*पूरब का आक्सफोर्ड कहा जाने वाले
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आए दिन हो रही फीस बढ़ोत्तरी और वैकेंसी के नाम पर धनउगाही भ्रष्टाचार चरम पर है उसके पीछे कारण यह है कुलपति की नियुक्ति असंवैधानिक है इसके लिए छात्रों ने कई बार मांग भी उठाई है और कोर्ट में मामला भी चल रहा है बावजूद इसके सरकार और सरकार के नुमाइंदों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है बात की जाये पुरानी वैकेंसी की तो उसे सिर्फ अपडेट कराया गया और इंटरव्यू लिये ही नहीं गये तो आखिर दोबारा से वेकैंसी का मतलब क्या हो सकता है?? इसमें एक नाम मेरा यानि खुद का भी है तीन बार तीन कुलपति अपडेट होने के बावजूद सबसे महत्वपूर्ण और रेयरेस्ट विषय जिससे देश ही नहीं वरन् दुनियाँ भी जागरूक होती है पत्रकारिता विषय का इंटरव्यू नहीं लिया गया जबकि प्रोफेसर न के बराबर हैं और हाल ही में फिर से वेकैंसी के लिए आवेदन पत्र विज्ञप्ति जारी कर दिया गया जिसकी अंतिम तारीख़ 2 मई थी सिर्फ एलिजबिलिटी बढी पद ज्यों के त्यों ऐसे में जिन्होंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी से शिक्षा दीक्षा ली है उनका भविष्य ख़तरे में पड़ गया है तो वही छात्र छात्राओं के भविष्य से भी खिलवाड़ लगातार जारी है विषय विशेष को पढाने के लिए छात्र छात्राओं से सिर्फ फीस वसूली जाती है और उन्हें पढाने के लिए प्रोफेसर नहीं है ज़ाहिर है जब कुलपति ही असंवैधानिक होगा तो भला उसके निर्णय संवैधानिक कैसे हो सकतें हैं?? इस पर जल्द ही विचार नहीं हुआ तो माननीय न्यायालय पर भी प्रश्न चिन्ह उठ खड़ा होगा तो वहीं आम जन मानस का विश्वास भी उठ जायेगा* * *डाॅक्टर कंचन सिंह वरिष्ठ पत्रकार*
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*