August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

 प्रयागराज 12मई25*में पोते ने जमीन के लिए दादी का गला काटकर हत्या ?

 प्रयागराज 12मई25*में पोते ने जमीन के लिए दादी का गला काटकर हत्या ?

 प्रयागराज 12मई25*में पोते ने जमीन के लिए दादी का गला काटकर हत्या ?

सरजू देवी का गला काटकर मर्डर कर दिया। क़त्ल उस समय किया गया जब दादी सो रही थी.. कलयुगी पौते केशव विश्वकर्मा ने अचानक ही गर्दन धड से अलग कर दी। केशव लम्बे समय से दादइलाही 2 बिस्सा जमीन अपने नाम कराने की जिद दादी से कर रहा था.. पिछले 15 दिन से वह हर दिन दादी को उनकी पसंद की जलेबी व रसगुल्ले लाकर खिला रहा था.. इसके बावजूद भी दादी ने सबको बराबर हिस्सा देने की ठान ली.. गुस्से में केशव ने दादी की गर्दन काट दी।