November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार11मई25* राष्ट्रीय लोक अदालत में 2243 मामलों का समझौता के आधार पर हुआ निष्पादन।

पूर्णिया बिहार11मई25* राष्ट्रीय लोक अदालत में 2243 मामलों का समझौता के आधार पर हुआ निष्पादन।

पूर्णिया बिहार11मई25* राष्ट्रीय लोक अदालत में 2243 मामलों का समझौता के आधार पर हुआ निष्पादन।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित इस वर्ष का दूसरा लोक अदालत में कुल 4243 लंबित मामलो समझौता के आधार पर निपटाए गए, साथ ही 4 करोड़ 67 लाख 78 हजार 714 रुपए वसूले गए। इससे पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया चौधरी जी ने इसका विधिवत दीप उज्जवलकर उद्घाटन किया। इस मौके पर अन्य न्यायिक अधिकारी गण जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, सचिन सुमन जी, प्रकाश ने भी भाग लिया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 बेंचों का गठन किया गया था। बेंच नंबर 1 पर परिवार न्यायालय के प्रधान जज राकेश कुमार, बेंच नंबर 2 पर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश देशमुख ,बेंच नंबर 3 पर एक्साइज एक्ट द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा ,बेंच नंबर 4 पर अपर सत्र न्यायाधीश सेममा कारम, बेंच नंबर 5 पर बजरंगी कुमार चौधरी, बेंच नंबर 6 पर श्रीति कुमार सिंह, बेंच नंबर 7 पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राधा कुमारी, बेंच नंबर 8 पर एसीजेएम प्रमोद रंजन, बेंच नंबर 9 पर एस डी जेएम सवेता शारदा, बेंच नंबर 10 से 5 पर क्रमश प्रभात कुमार रंजन ,राहुल प्रकाश संगधा , सनिगधा ,अमित कुमार, पी के खान, स्वर्ण नारायण शामिल थे। सभी बेंचों पर अधिकारियों के अलावा पैनल अधिवक्ता व पेशकार भी थे, जहां सुलह के आधार पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा था। हेल्प डेस्क से लोग अपनी-अपनी समस्या पूछ कर आगे बढ़ रहे थे, जबकि स्वास्थ्य हेतु डॉक्टर व एंबुलेंस भी उपलब्ध था, पानी की भी अतिरिक्त व्यवस्था थी।