*मथुरा10मई 2025 डॉक्टर शिव अवतार गौतम ने लगाए अपनी पत्नी भारती उर्फ रूबी पर गंभीर आरोप*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा वृंदावन।मेरी पत्नी ने मेरे ऊपर केस लगा रखे हैं और मेरी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है मैं व्हील चेयर पर चलता हूं ना तो मै केस लड़ने लायक रहा हूं ना मैं किसी काम के लायक रहा हूं क्योंकि मैं विकलांग हूं भारती उर्फ रुबी पत्नी शिव अवतार गौतम से अनुरोध करती हूँ कि मेरे पास दो सन्तान है जिनका कि नाम अनन्ऱ्या गौतम और जिया गौतम (तात्या) है मैं अपनी सज मर्जी से अपने पति को अपने विना किसी जीवन भत्ता के अस्वीकार करती हूँ जिसमें कि मेरे पति की कोई गलती नहीं है में अपनी मर्जी से पूरे होश हवाश मैं तलाक देने का निर्णय करती हूं। शिव अवतार उर्फ संजय गौतम की चल व अचल सम्पत्ति पर कोई अधिकार नही है। मेरे ऊपर किसी का कोई दवाव नहीं है।यह निर्णय में अपनी इच्छा व पूरे होशोहवास में ले रही हूँ। ऐसा लिखित में एक कागज़ पर देकर चली गई। डॉक्टर संजय गौतम अपनी बेबस जिंदगी से बहुत लाचार एवं दुखी हैं। डॉ संजय गौतम का कहना है। मैं अपने दोनों पैरों से लाचार व्यक्ति हूं। ऐसी स्थिति में मेरी पत्नी को मेरे साथ होना चाहिए। 5 वर्ष होने जा रहे हैं। आज तक मेरी पत्नी का कोई पता नहीं है।₹10000 हजार रुपए प्रति माह न्यायालय के आदेश अनुसार अपनी पत्नी को खर्चा देता हूं। मेरी ऐसी स्थिति में मेरी पत्नी को मेरे साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन मेरी ऐसी स्थिति से मेरी पत्नी को कोई लेना-देना नहीं है।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*