August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें....

नई दिल्ली10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें….

नई दिल्ली10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें….

➡जम्मू कश्मीर- पाकिस्तान ने तोड़ा युद्धविराम,LOC पर भारी गोलीबारी, सीजफायर को तोड़ते हुए पाक ने फिर किया विश्वासघात, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर भारी गोलाबारी की, पाक ने अखनूर,नौशेरा सेक्टर में भारी गोलाबारी, धमाके किए , पाकिस्तान की गोलीबारी का BSF के जवान दे रहे मुंहतोड़ जवाब, कुछ घंटे पहले ही भारत में पाकिस्तान सीजफायर हुआ था, दोनों देशों ने तत्काल युद्धविराम पर सहमति भी जताई थी, अब पाक की इस हरकत से पूरे समझौते पर सवाल उठने लगे.

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, भारत-पाक में सीजफायर पर बोले संजय निषाद, दोनों देशों के लोग युद्ध नहीं चाहते थे- संजय, अमेरिका राष्ट्रपति का धन्यवाद- संजय निषाद, भारत बुद्ध का देश है हम लोग युद्ध नहीं चाहते-संजय, हम लोगों ने आतंकवाद पर करारा जवाब दिया- संजय, पाकिस्तान अपने यहां पाल रहे आतंकवाद पर अंकुश लगाए

➡बस्ती- ADM और SDM ने मंडी समित में की छापेमारी, मंशा के अनुरूप गेहूं खरीद न होने पर छापा, छापेमारी में मिली खामियां की जा रही कार्रवाई, एडीएम द्वारा मौके पर ही लगाई जमकर क्लास, खरीद अच्छी न होने के कारण स्टोकिंग का प्रयास-ADM , बिना 6 आर और 9 आर के लोग परिवहन कर रहे- ADM, उसी के क्रम में छापेमारी की गई -ADM, दो ट्रक ऐसे मिले जिसके पास कोई पेपर पूरे नहीं-ADM, मंडी सहायक, मंडी इंस्पेक्टर का वेतन रोका गया-ADM, केंद्र के प्रभारी और एमआई का वेतन रोका गया है-ADM, विभागीय कार्रवाई के लिए शासन पत्राचार किया जाएगा -ADM

➡कन्नौज – शादी के एक दिन पहले दूल्हा हुआ फरार, प्रेमजाल में फंसाकर कर रहा था यौन शोषण, दो साल से कर रहा था युवती का यौन शोषण, मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद शादी के लिये राजी, युवक, परिजन शादी के लिये हुये थे राजी, आज लड़की पक्ष कर रहा था बारात की तैयारी, परिजनों ने समारोह के बीच लड़के के भागने की जानकारी, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला, पीड़िता की मां ने बिलाल, परिजनों के खिलाफ दी तहरीर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

➡श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, सुनीता की संतोष कुमार प्रजापति से हुई थी शादी, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, शादी के बाद से दहेज की हो रही थी मांग-परिजन, हत्या कर शव को कुंड से लटकाया गया- परिजन, बहराइच के कमोलिया गांव में है मायका, गिलौला पुलिस, नायब तहसीलदार, सीओ पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुटी पुलिस, गिलौला थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का मामला

➡आगरा – नव विकसित कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में हत्या , फावड़े से गला काटकर 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या , सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाने की फोर्स, जांच शुरू , फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया, आसपास के सीसीटीवी खंगाल हत्यारे की तलाश में पुलिस , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मृतक व्यक्ति की नहीं हुई शिनाख्त, प्रयास में जुटी पुलिस, थाना खंदौली पूरा गोर्वधन गांव के पास का मामला

➡बहराइच – सरयू नदी में डूबकर 2 युवकों की मौत, नान-पारा, अयोध्या के रहने वाले थे दोनों दोस्त, पंजाब के जालंधर में साथ रखकर काम करते थे, शादी में शिरकत करने गांव आए थे दोनों दोस्त, नान-पारा के बोटनपुरवा निवासी राजू की मौत, अयोध्या निवासी 25 वर्षीय राहुल की भी हुई मौत, पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली नान-पारा क्षेत्र स्थित सरयू नदी का मामला

➡अलीगढ़ – भारतीय सेना के सम्मान में देश भक्त मैदान में, भाजपाइयों ने सेना के समर्थन में निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के समर्थन में लगाए गए नारे, राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क तक निकाली गई यात्रा, MLC मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा, थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला

➡हरदोई – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता शव, ससुरालीजन घर छोड़कर मौके से हुए फरार, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मृतका के 8 माह के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, संडीला कोतवाली क्षेत्र के शेखवापुर का मामला

➡सोनभद्र- विद्युत वितरण खंड, विजिलेंस टीम का चला चाबुक, टीम की जांच अभियान के दौरान नगर में मचा हड़कंप, संघन जांच के दौरान बिजली की पाई गई चोरी, 10 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज, 15 उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाये में काटा कनेक्शन, टीम का दबाव आया काम, 1 लाख रूपये की वसूली, जल्द बकाया बिजली बिल जमा करने की दी हिदायत, पिपरी उपखण्ड क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई.

➡गुरजरात- भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, कांडला पोर्ट पर सभी कार्गो संचालन फिर से शुरू, युद्धविराम के बाद सभी कार्गो संचालन फिर से शुरू, बंदरगाह एडमिनिस्ट्रेशन ने जहाज एजेंटों से अनुरोध किया, अपने-अपने स्टीवडोर्स,कस्टम हाउस एजेंट्स को सूचित करें, ताकि गतिविधियां तत्काल प्रभाव से पुनः आरंभ की जा सके.

➡अयोध्या- पटरंगा थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में डर का माहौल, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता, स्थानीय लोगों ने रुदौली पुलिस को दी जानकारी, अब तक नहीं हो सकी ड्रोन उड़ाने वाले की पहचान, अयोध्या का राम मंदिर सिर्फ 50 किलोमीटर दूर, पुलिस जांच में जुटी, इलाके की घेराबंदी की

➡बदायूं – घर में घुसकर युवती से रेप करने का आरोप, दो लोगों द्वारा बलात्कार करने का आरोप, किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी, पुष्पेन्द्र और मुनेन्द्र नाम के आरोपियों पर केस दर्ज, पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की , जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡इटावा- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन घायल, एमपी के भिंड से उमरी से आते वक्त हादसा, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया सरकारी अस्पताल, 40 वर्षीय रानी देवी को डॉक्टर ने किया मृत घोषित, थाना सहसो क्षेत्र के टिटावली गांव के समीप दुर्घटना

➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान, भारत-पाक में सीजफायर पर बोले उमर अब्दुल्ला, मैं इसका दिल की गहराइयों से खैरमकदम करता हूं, पाक के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ से बात की, पाकिस्तान वाले देर आए दुरूस्त आए- उमर अब्दुल्ला, जहां जहां लोग जख्मी हैं,उनका सही इलाज हो- उमर, जहां जहां जान गई है, उन लोगों की भरपाई करें-उमर, जम्मू में नुकसान हुआ है, पुंछ में नुकसान हुआ है-उमर, कल रात जम्मू में भी बहुत नुकसान हुआ है- उमर , असेसमेंट कर हमें बताएं फिर उस पर काम करेंगे- उमर , हवाईअड्डा खुलने के बाद हाजियों को हम भेज सकेंगे-उमर

➡यूक्रेन- यूक्रेन 30 दिवसीय युद्ध विराम के लिए तैयार, 30 दिवसीय पूर्ण,बिना शर्त युद्ध विराम के लिए तैयार , रूस,यूक्रेन के बीच चल रही जंग के भी थमने के आसार, रूस के साथ चल रही जंग थमने के आसार, 4 देशों के नेताओं ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात की, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और पोलैंड के नेताओं ने बात की थी, मुलाकात के दौरान युद्ध विराम पर चर्चा की थी, अब युद्ध विराम पर सहमति बन गई है.

➡दिल्ली- दिल्ली हवाई अड्डे पर आज 60 घरेलू उड़ानें हुई रद्द, आज कम से कम 60 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई, आज सुबह 5 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक की उड़ाने रद्द, दिल्ली से रवाना होने वाली,यहां आने वाली 30-30 उड़ानें रद्द , शुक्रवार को विभिन्न एयरलाइंस की 138 उड़ानें रद्द हुई थी

➡जम्मू कश्मीर- श्रीनगर में लगातर फायरिंग हो रही , उधमपुर में 20 जोरदार धमाके हुए, कुछ ही समय में 20 जोरदार धमाके हुए.

➡पंजाब- पाकिस्तान ने भारत पर फिर किया ड्रोन हमला, भारत हर ड्रोन हमले को नाकाम कर रहा है, पंजाब के 5 शहरों में ड्रोन हमला नाकाम किया गया

—————————————————————————